ETV Bharat / state

रामनगर में संदिग्ध मौत को परिजनों ने बताया हत्या, जांच शुरू - ramnagar person death

टांडा गांव के पास नेशनल हाईवे 309 पर एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी. परिजनों ने इस पर हत्या की आशंका जताई है.

ramnagar road accident
ramnagar road accident
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 1:42 PM IST

रामनगर: नेशनल हाईवे 309 पर घायल अवस्था में मिले 23 वर्षीय मनोज कुमार की मौत के मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मामले में परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर जांच की मांग की है. मनोज की पत्नी पूनम ने भी पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है.

बता दें, टांडा गांव के पास नेशनल हाईवे 309 पर एक शख्स गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा था. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने घायल को रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत को परिजनों ने बताया हत्या.

मनोज की पत्नी पूनम ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार की शाम उसके पति को उसके दोस्त मनोज, घनश्याम व व्यास अपने साथ कार में बिठा कर ले गए थे. कुछ देर बाद उसकी पति से फोन पर बात भी हुई थी, लेकिन थोड़ी देर बाद उसके पति का फोन स्विच ऑफ हो गया.

महिला का आरोप है कि उक्त तीनों लोगों ने ही उसके पति की हत्या की है. महिला ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है.

पढ़ें- सर्राफा व्यापारी लूट मामला: DGP बोले- धैर्य रखें जल्द करेंगे खुलासा, केस वर्कआउट में जुटी 10 टीमें

मामले में कोतवाली के एसएसआई हरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कोतवाली पुलिस द्वारा देखी गई, तो मामला प्रथम दृष्टया एक्सीडेंट का लग रहा है. लेकिन मनोज की पत्नी द्वारा जो तहरीर दी गई है, उस पर पुलिस जांच कर रही है. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस का यह भी कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा.

रामनगर: नेशनल हाईवे 309 पर घायल अवस्था में मिले 23 वर्षीय मनोज कुमार की मौत के मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मामले में परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर जांच की मांग की है. मनोज की पत्नी पूनम ने भी पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है.

बता दें, टांडा गांव के पास नेशनल हाईवे 309 पर एक शख्स गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा था. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने घायल को रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत को परिजनों ने बताया हत्या.

मनोज की पत्नी पूनम ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार की शाम उसके पति को उसके दोस्त मनोज, घनश्याम व व्यास अपने साथ कार में बिठा कर ले गए थे. कुछ देर बाद उसकी पति से फोन पर बात भी हुई थी, लेकिन थोड़ी देर बाद उसके पति का फोन स्विच ऑफ हो गया.

महिला का आरोप है कि उक्त तीनों लोगों ने ही उसके पति की हत्या की है. महिला ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है.

पढ़ें- सर्राफा व्यापारी लूट मामला: DGP बोले- धैर्य रखें जल्द करेंगे खुलासा, केस वर्कआउट में जुटी 10 टीमें

मामले में कोतवाली के एसएसआई हरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कोतवाली पुलिस द्वारा देखी गई, तो मामला प्रथम दृष्टया एक्सीडेंट का लग रहा है. लेकिन मनोज की पत्नी द्वारा जो तहरीर दी गई है, उस पर पुलिस जांच कर रही है. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस का यह भी कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.