हल्द्वानीः पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से शहर की आधी से ज्यादा आबादी पिछले 2 दिनों से प्यासी है. फिलहाल, जल संस्थान के कर्मचारी पेयजल लाइन दुरुस्त करने में जुटे हैं. हाईवे पर सड़क के बीचों-बीच क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन पर खुदाई का काम चल रहा है. ऐसे में लोगों को पानी के अलावा जाम की समस्या से भी दो-चार होना पड़ रहा है.
डीएम कैंप कार्यालय के पास 40 साल पुरानी 18 इंच की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है. जिसके चलते पेयजल की सप्लाई ठप है. जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विशाल सक्सेना खुद मौके पर खड़े होकर लाइन सही करवा रहे हैं, बावजूद इसके लोगों को दो दिन से पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है.
पढ़ेंः EXCLUSIVE: नए साल पर पीएसी कर्मियों को प्रमोशन का तोहफा
गौरतलब है कि शहर में 40 साल पुरानी पेयजल पाइप लाइन है, जो जगह-जगह खराब हो चुकी है. लिहाजा, आए दिन पेयजल की लाइन जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो रही है. जिसे ठीक करने में कुछ और दिन का वक्त भी लग सकता है. हालांकि, विशाल सक्सेना का कहना है कि जल्द लाइन ठीक होने की संभावना है.