हल्द्वानी: दहेज की खातिर बहू को प्रताड़ित करने वाले दहेज लोभियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. पीड़ित महिला ने हल्द्वानी कोतवाली में अपने पति, सास-ससुर और जेठ-जेठानी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
हल्द्वानी के मानपुर पश्चिम निवासी वैला पंत की शादी 20 अप्रैल 2018 को बरहनी बाजपुर निवासी सूरज भट्ट के साथ हुई थी. परिवार वालों ने शादी में 10 लाख रुपए खर्च किए, साथ में ही दहेज भी दिया. लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वाले दहेज के लिए उसको परेशान करने लगे. जिसके बाद पीड़िता ने तंग आकर पुलिस में शिकायत की है.
एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया की महिला की शिकायत पर उसके पति सूरज भट्ट, ससुर कैलाश भट्ट, सास छाया भट्ट सहित जेठ मुकेश भट्ट और जेठानी मेघा पंत के खिलाफ 323, 504, 506, 498 A और 3/4 दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.