हल्द्वानी: शारदीय नवरात्र के पहले दिन जिलाधिकारी सविन बंसल ने उत्कृष्ट वाॅल पेटिंग करने वाले बच्चों को सम्मानित किया. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिलाधिकारी ने बेटियों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के लिए उनकी पढ़ाई जारी रखने हेतु उनकी फीस, ड्रेस, किताबें वितरण किए. वहीं, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जागरुकता हेतु स्लोगन, वाॅल पेटिंग कराकर जनता को जागरूक किए.
जिलाधिकारी सविन बंसल ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत जनपद में 26 जनवरी व पोषण दिवस पर वाॅल पेटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित करायी गई थी. वाॅल पेटिंग प्रतियोगिता ग्रुप व व्यक्तिगत वर्ग में आयोजित हुई, ग्रुप वर्ग में चांदनी ग्रुप प्रथम, नाज़िया परवीन ग्रुप द्वितीय व चन्द्र प्रकाश ग्रुप तृतीय स्थान पर रहा, व व्यक्तिगत वर्ग में चन्दन प्रथम, अनस खान द्वितीय व मोनिका कटियार तृतीय स्थान पर रही.
सविन बंसल ने नवरात्र के पहले दिन कैंप कार्यालय हल्द्वानी में वाॅल पेटिंग में अपने हुनर दिखाकर स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों की हौसला अफजाई कर उन्हें पुरस्कृत किया. वाॅल पेटिंग ग्रुप प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले चांदनी ग्रुप को (5000) पांच हजार का ड्राफ्ट व प्रमाण-पत्र प्रदान किये चांदनी ग्रुप के सदस्य चांदनी देव, तरूण कुमार, उत्तम सरदार को पुरस्कार धनराशि प्रमाण-पत्र दिये साथ ही व्यक्तिगत प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर रहे.
ये भी पढ़ें : महिला चीता पुलिस की शुरुआत, जल्द होगा शिकायतों का निपटारा
अनस खान को तीन हजार का ड्राफ्ट व प्रमाण-पत्र दिये साथ ही पोषण दिवस पर बीडी पांडे चिकित्सालय में आयोजित वाॅल पेटिंग में द्वितीय स्थान पर रहे. सोम देव ग्रुप को तीन हजार का ड्राफ्ट व प्रमाण-पत्र वितरित किए.