हल्द्वानी: लॉकडाउन पार्ट 2 का सख्ती से पालन कराने के लिए डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है. डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी ने कहा कि कोरोना संक्रामक से लड़ने के लिए लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराना मजबूरी है, जिससे इस वायरस को फैलने से रोका जा सके.
वहीं, डीआईजी जगतराम जोशी ने कहा कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में स्थिति सामान्य बनी हुई है. सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है और साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों के साथ साथ पीएसी के जवान लगातार हालातों पर निगरानी बनाए हुए हैं.
इसी बीच डीआईजी जगतराम जोशी लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने में लगे सुरक्षाकर्मियों की घूम घूम कर खातिरदारी कर रहे हैं. डीआईजी पुलिस नाको पर सुरक्षा में लगे जवानों को भोजन पानी के साथ कोल्ड्रिंक, बिस्कुट की व्यवस्था खुद अपने हाथों से कर रहे हैं.
पढ़े- 26 अप्रैल को खुलेंगे गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट, बिजली व्यवस्था में जुटा विभाग
डीआईजी जगतराम जोशी का कहना है कि इस संकट की घड़ी में हम सभी को एक दूसरे का साथ देना है, ऐसे में ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों के मनोबल को बढ़ाने के लिए इस तरह का काम करना बहुत जरूरी है.