ETV Bharat / state

चिंतन शिविर में धन सिंह रावत ने गिनाईं सरकार की उपब्धियां, कहा- किसी भी आपदा से निपटने को तैयार - Higher Education Minister Dhan Singh Rawat Latest News

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा उनकी सरकर आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

dhan-singh-rawat
चिंतन शिविर में धन सिंह रावत
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 9:31 PM IST

रामनगर: इन दिनों रामनगर में बीजेपी का 3 दिवसीय चिंतन शिविर (chintan shivir) चल रहा है. यहां बीजेपी के सभी मंत्री, विधायक, नेता पहुंचे हैं. चिंतन शिविर के दूसरे दिन उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत (Higher Education Minister Dhan Singh Rawat) ने कहा कि आपदा से निपटने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा उनकी सरकार ने 44 गांव और 1030 परिवारों का पुनर्वास (rehabilitation) किया है.

उन्होंने बताया हमारी सरकार पुनर्वास के तहत हर व्यक्ति को ₹4लाख मकान बनाने के लिए देती हैं. गौशाला की शिफ्टिंग के लिए ₹15000 देते हैं. सामान की शिफ्टिंग के लिए 10,000 देते हैं. उन्होंने कहा हम कैबिनेट में इस पुनर्वास नीति को संशोधित करना चाहते हैं ताकि लोगों को और राहत मिल सकें. उन्होंने बताया हमारी सरकार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है, जिसके तहत दो हेलीकॉप्टर हायर किये गये हैं.

चिंतन शिविर में धन सिंह रावत.

पढ़ें- 2022 तक CM बने रहेंगे तीरथ सिंह रावत!, जानिए क्या कहते हैं अंकशास्त्री

इसमें एक को पिथौरागढ़ और दूसरे को गौचर में रखा गया है. ये दोनों हेलीकॉप्टर आपदा के समय तेजी से राहत बचाव कार्य में प्रयोग में लाये जा सकते हैं. धन सिंह रावत ने कहा कांग्रेस के धारचूला विधायक ने उन्हें बधाई दी कि पहली बार 178 लोगों को आपदा ग्रस्त क्षेत्रों से एअरलिफ्ट कर सुरक्षित जगह भेजा गया है.

पढ़ें- चमोली आपदा के बाद प्रदेश में पर्यटन के बदलेंगे हालात, आपदा पर भारी पड़ेगी 'आस्था'?

उन्होंने कहा हमारा पीडब्ल्यूडी हो चाहे हमारा एनएचआई हो आदि लगभग हमनें 1500 जेसीबी हायर किये हैं. हर जिले में जेसीबी मौजूद हैं. तीनों विभागों को निर्देश दिए हैं कि छोटी अगर कहीं आपदा आती है तो भूस्खलन वाली जगहों पर 2 घंटे के अंदर सड़क को सही करना है. अगर कहीं ज्यादा नुकसान होता है तो इसके लिए 12-13 घंटे का समय दिया गया है. धन सिंह रावत ने कहा आपदा से निपटने के लिए पैसों की कोई दिक्कत नहीं है.

रामनगर: इन दिनों रामनगर में बीजेपी का 3 दिवसीय चिंतन शिविर (chintan shivir) चल रहा है. यहां बीजेपी के सभी मंत्री, विधायक, नेता पहुंचे हैं. चिंतन शिविर के दूसरे दिन उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत (Higher Education Minister Dhan Singh Rawat) ने कहा कि आपदा से निपटने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा उनकी सरकार ने 44 गांव और 1030 परिवारों का पुनर्वास (rehabilitation) किया है.

उन्होंने बताया हमारी सरकार पुनर्वास के तहत हर व्यक्ति को ₹4लाख मकान बनाने के लिए देती हैं. गौशाला की शिफ्टिंग के लिए ₹15000 देते हैं. सामान की शिफ्टिंग के लिए 10,000 देते हैं. उन्होंने कहा हम कैबिनेट में इस पुनर्वास नीति को संशोधित करना चाहते हैं ताकि लोगों को और राहत मिल सकें. उन्होंने बताया हमारी सरकार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है, जिसके तहत दो हेलीकॉप्टर हायर किये गये हैं.

चिंतन शिविर में धन सिंह रावत.

पढ़ें- 2022 तक CM बने रहेंगे तीरथ सिंह रावत!, जानिए क्या कहते हैं अंकशास्त्री

इसमें एक को पिथौरागढ़ और दूसरे को गौचर में रखा गया है. ये दोनों हेलीकॉप्टर आपदा के समय तेजी से राहत बचाव कार्य में प्रयोग में लाये जा सकते हैं. धन सिंह रावत ने कहा कांग्रेस के धारचूला विधायक ने उन्हें बधाई दी कि पहली बार 178 लोगों को आपदा ग्रस्त क्षेत्रों से एअरलिफ्ट कर सुरक्षित जगह भेजा गया है.

पढ़ें- चमोली आपदा के बाद प्रदेश में पर्यटन के बदलेंगे हालात, आपदा पर भारी पड़ेगी 'आस्था'?

उन्होंने कहा हमारा पीडब्ल्यूडी हो चाहे हमारा एनएचआई हो आदि लगभग हमनें 1500 जेसीबी हायर किये हैं. हर जिले में जेसीबी मौजूद हैं. तीनों विभागों को निर्देश दिए हैं कि छोटी अगर कहीं आपदा आती है तो भूस्खलन वाली जगहों पर 2 घंटे के अंदर सड़क को सही करना है. अगर कहीं ज्यादा नुकसान होता है तो इसके लिए 12-13 घंटे का समय दिया गया है. धन सिंह रावत ने कहा आपदा से निपटने के लिए पैसों की कोई दिक्कत नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.