ETV Bharat / state

नैनीताल पहुंचे DGP अशोक कुमार, महिलाओं के प्रति अपराध में रोकथाम के दिये निर्देश - नैनीताल न्यूज

डीजीपी अशोक कुमार गुरुवार को नैनीताल पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस को महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति व साइबर सुरक्षा को लेकर योजनाएं बनाने के निर्देश दिए.

डीजीपी अशोक कुमार
डीजीपी अशोक कुमार
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 7:05 AM IST

Updated : Jul 2, 2021, 8:55 AM IST

नैनीताल: कुमाऊं दौरे पर पहुंचे डीजीपी अशोक कुमार गुरुवार को नैनीताल पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि जल्द ही उत्तराखंड में 1200 पदों पर भर्ती होने जा रही है. जिससे पुलिस को फायदा होगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा. इस दौरान उन्होंने पुलिस को महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति व साइबर सुरक्षा को लेकर योजनाएं बनाने को कहा.

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि कोरोना के खतरे के बाद देश भर से पर्यटक उत्तराखंड की तरफ आ रहे हैं. जिससे उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों पर भीड़ हो रही है. वहीं, पुलिस के द्वारा पर्यटकों की मदद को यातायात सुचारू रखने को लेकर विशेष कार्य किए जा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की पुलिसिंग को स्मार्ट पुलिसिंग में भी शामिल किया गया है. पिछले कुछ समय मे पुलिस ने साइबर क्राइम, अपराध समेत सभी क्षेत्रों में कई बड़े गिरोहों का भंडाफोड़ किया है. साइबर क्राइम समेत विभिन्न अपराधों को जड़ से खत्म करने के लिए प्रदेश पुलिस के द्वारा देश के अन्य राज्यों के पुलिस के साथ संपर्क किया जा रहा है. ताकि साइबर क्राइम को नियंत्रित किया जा सके.

नैनीताल पहुंचे DGP अशोक कुमार.

बता दें कि, हाल में ही उनके द्वारा डीजीपी राजस्थान को भी साइबर क्राइम के मामलों को लेकर पत्र भेजा गया है. डीजीपी अशोक कुमार बताया कि अगस्त तक उत्तराखंड में पुलिस की 1200 भर्ती की जानी है. जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जिससे प्रदेश को नए पुलिस जवान मिल जाएंगे.

पढ़ें:'आप' की सीएम तीरथ को सीधी चुनौती, गंगोत्री उपचुनाव में कर्नल कोठियाल ठोकेंगे ताल

साथ ही उन्होंने कहा की महिला सुरक्षा को लेकर राज्य में पुलिस हमेशा इस पर संजीदा है, पर इसके बाद भी महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरे प्रदेश में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. ताकि महिलाएं उन पर होने वाले अपराधों की रिपोर्ट पुलिस को कर सके. राज्य में नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए पुलिस विभाग द्वारा बड़ा कदम उठाया गया है. जिसके तहत पूर्व में नशीली सामग्री के तस्करों पर एनडीपीएस की धारा 8, उप धारा 21 लगाई जाती थी, अब नशे के कारोबारियों पर नकेल कसने के मकसद से उप धारा 29 भी लगाई जाएगी. ताकि नशे के कारोबारियों को पकड़ा जा सके.

नैनीताल: कुमाऊं दौरे पर पहुंचे डीजीपी अशोक कुमार गुरुवार को नैनीताल पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि जल्द ही उत्तराखंड में 1200 पदों पर भर्ती होने जा रही है. जिससे पुलिस को फायदा होगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा. इस दौरान उन्होंने पुलिस को महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति व साइबर सुरक्षा को लेकर योजनाएं बनाने को कहा.

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि कोरोना के खतरे के बाद देश भर से पर्यटक उत्तराखंड की तरफ आ रहे हैं. जिससे उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों पर भीड़ हो रही है. वहीं, पुलिस के द्वारा पर्यटकों की मदद को यातायात सुचारू रखने को लेकर विशेष कार्य किए जा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की पुलिसिंग को स्मार्ट पुलिसिंग में भी शामिल किया गया है. पिछले कुछ समय मे पुलिस ने साइबर क्राइम, अपराध समेत सभी क्षेत्रों में कई बड़े गिरोहों का भंडाफोड़ किया है. साइबर क्राइम समेत विभिन्न अपराधों को जड़ से खत्म करने के लिए प्रदेश पुलिस के द्वारा देश के अन्य राज्यों के पुलिस के साथ संपर्क किया जा रहा है. ताकि साइबर क्राइम को नियंत्रित किया जा सके.

नैनीताल पहुंचे DGP अशोक कुमार.

बता दें कि, हाल में ही उनके द्वारा डीजीपी राजस्थान को भी साइबर क्राइम के मामलों को लेकर पत्र भेजा गया है. डीजीपी अशोक कुमार बताया कि अगस्त तक उत्तराखंड में पुलिस की 1200 भर्ती की जानी है. जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जिससे प्रदेश को नए पुलिस जवान मिल जाएंगे.

पढ़ें:'आप' की सीएम तीरथ को सीधी चुनौती, गंगोत्री उपचुनाव में कर्नल कोठियाल ठोकेंगे ताल

साथ ही उन्होंने कहा की महिला सुरक्षा को लेकर राज्य में पुलिस हमेशा इस पर संजीदा है, पर इसके बाद भी महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरे प्रदेश में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. ताकि महिलाएं उन पर होने वाले अपराधों की रिपोर्ट पुलिस को कर सके. राज्य में नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए पुलिस विभाग द्वारा बड़ा कदम उठाया गया है. जिसके तहत पूर्व में नशीली सामग्री के तस्करों पर एनडीपीएस की धारा 8, उप धारा 21 लगाई जाती थी, अब नशे के कारोबारियों पर नकेल कसने के मकसद से उप धारा 29 भी लगाई जाएगी. ताकि नशे के कारोबारियों को पकड़ा जा सके.

Last Updated : Jul 2, 2021, 8:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.