हल्द्वानी: बरसात के बाद डेंगू मलेरिया बीमारी ने दस्तक (Increasing cases of dengue in Nainital) दे दी है. हल्द्वानी में डेंगू के बढ़ते प्रकोप की वजह से अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की वृद्धि हुई है. डेंगू में प्लेटलेट्स बढ़ाने में फायदेमंद माने जाने वाले फल (Demand fruits with platelets increased in dengue) खूब बिक रहे हैं. यही वजह है कि पिछले दो हफ्ते में सबसे ज्यादा कीवी, ड्रैगन फ्रूट, नारियल पानी और पपीते की फलों की डिमांड बढ़ गई है. डिमांड को देखते हुए बाहर से आने वाले यह फल अब महंगे आ रहे हैं. इसके चलते इन फलों के दामों में 20 से 30% की वृद्धि हुई है. इसके अलावा इस बीमारी में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए मौसमी और अनार के फल में भी 20 से 30% तक दामों में इजाफा हुआ है.
फल विक्रेताओं की मानें तो लोग ड्रैगन फ्रूट और कीवी, नारियल पानी जैसे फलों को खरीदने में लोग अधिक दिलचस्पी दिखा रहे हैं. ड्रैगन फ्रूट अभी 50 से 60 रुपये प्रति पीस की कीमत पर बिक रहा था, जो बढ़कर अब 80 से ₹90 प्रति पीस हो गया है. नारियल पानी की कीमत में भी उछाल देखा जा रहा है. जहां ये पहले ₹40 से ₹50 बिकता था वहीं अब इसकी कीमत 60 और 70 रुपए प्रति पीस हो गई है.
पढे़ं- गिनी में हिरासत में लिए गए 16 भारतीय नाविकों का मामला, विदेश मंत्री से मिलेंगे अजय भट्ट
सबसे ज्यादा अधिक डिमांड कीवी की है. जहां दो सप्ताह पहले तक कीवी ₹25 प्रति पीस बिक रहा था, वो अब बढ़कर 40 से ₹50 प्रति पीस हो गया है. इसके अलावा पपीते के दामों में भी उछाल आया है. ₹40 में बिकने वाला पपीता अब ₹70 से ₹80 प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, अनार के दाम भी आसमान छू रहे हैं. ₹80 किलो बिकने वाला अनार डेढ़ सौ रुपए किलो बिक रहा है. डेंगू बीमारी में डॉक्टर सलाह दे रहे हैं कि मरीज ज्यादा से ज्यादा प्लेटलेट्स और इम्यूनिटी बढ़ाने वाले फलों का सेवन करें, जिससे कि इस बीमारी से मरीज जल्द ठीक हो सकें.
पढे़ं- उत्तराखंड के दो युवकों समेत 16 भारतीय अफ्रीकी देश गिनी की हिरासत में, सीएम धामी से मदद की गुहार
नैनीताल जनपद में डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. एसीएमओ डा. रश्मि पंत ने बताया अब तक जिले में 150 से अधिक लोग डेंगू से ग्रस्त हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों को डेंगू से बचाव के बारे में जागरूक कर रही है.