हल्द्वानीः भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल ने राज्य कैबिनेट मंत्रियों के पदों को जल्द भरने की मांग मुख्यमंत्री से की है. चुफाल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में 2 साल ही बचे हैं. ऐसे में मंत्रिमंडल में खाली पद भरे जाते तो राज्य के विकास में और तेजी आती.
हल्द्वानी पहुंचे बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल ने कहा है कि पूर्व वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद प्रदेश के मंत्रिमंडल में 3 पद खाली हैं. ऐसे में सरकार को जल्द इन पदों को भरना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का अलर्ट
जिससे राज्य के विकास में और तेजी आएगी. चुफाल ने कहा कि खाली पड़े कैबिनेट मंत्रियों के पद भरने का निर्णय प्रदेश संगठन ,सरकार और मुख्यमंत्री के अधीन है, लेकिन सही समय पर अगर कैबिनेट के पद भरे जाएं तो विकास कार्य भी तेजी से होंगे और पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी उत्साह भी बना रहेगा.
चुफाल ने कहा कि राजनीति में क्षेत्रीय और जातीय समीकरण भी देखे जाते हैं. इन सभी के आधार पर उन्हें भी उम्मीद है कि जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. मुख्यमंत्री इन सभी समीकरणों को ध्यान में रखकर मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे.