नैनीताल: दिल्ली से अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने आई महिला पर्यटक ने अपनी गाड़ी पार्किंग में खड़ी करने को लेकर जमकर बवाल मचाया. जब पुलिस इस महिला को हटाने पहुंची तो इस महिला ने सिपाहियों और एक महिला दारोगा पर भी हमला कर दिया, जिसमें महिला दारोगा के हाथ में चोट आई है.
मल्लीताल मस्जिद तिराहे के पास कोतवाल अशोक कुमार सिंह पुलिस कर्मियों के साथ ड्यूटी कर रहे थे. इस दौरान दिल्ली से आई एक महिला पर्यटक डीएसए पार्किंग में अपनी गाड़ी पार्क करनी पहुंची. पार्किंग फुल थी इसलिए पुलिसकर्मियों ने उससे मैट्रोपोल पार्किंग में वाहन पार्क करने को कहा. इस पर महिला भड़क गई और बीच रोड में वाहन पार्क कर हंगामा शुरू कर दिया.
महिला का गुस्सा यहीं नहीं थमा, उसने महिला पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता शुरू कर दी और हाथापाई भी की. इस दौरान महिला एसआई को चोट आई है. इतना ही नहीं, महिला बार-बार पुलिस अधिकारियों को डीएम की हनक दिखाने लगी और मौके पर डीएम को बुलाने की मांग करने लगी.
पढ़ें- केंद्रीय मंत्री निशंक ने कृषि कानून को बताया ऐतिहासिक, कांग्रेस पर साधा निशाना
इस मामले में मल्लीताल के कोतवाल अशोक कुमार सिंह का कहना है कि महिला एसआई को चोट आई है. उनका मेडिकल करवाया गया है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.