हल्द्वानी: नमकीन बूंदी के एक कंपनी के प्रोडक्ट के कॉपीराइट रैपर बनाने की शिकायत पर दिल्ली पुलिस और कंपनी के लोगों ने हल्द्वानी के एक कारोबारी के गोदाम पर पर छापेमारी कर 20-20 किलो के 11 रोल कब्जे में लिए. जिन्हें दिल्ली कोर्ट में पेशी के बाद लौटाने की बात कही गई है. बताया जा रहा है कि पूरी कार्रवाई कोर्ट के आदेश के बाद हुई है.
बाबा जी स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली कंपनी के उपाध्यक्ष एमएस खान ने बताया कि उनके वहां बनने वाली बूंदी दिल्ली सहित कई प्रदेशों में सप्लाई की जाती है और उनकी बूंदी की क्वालिटी के चलते बिक्री भी अच्छी होती है. लेकिन कुछ महीनों से बूंदी की क्वालिटी में शिकायत मिल रही थी, और पता चल रहा था कि उनके कंपनी की नाम की कॉपीराइट कर किसी अन्य कारोबारियों द्वारा कारोबार किया जा रहा है. लेकिन अपनी बूंदी की कंपनी की जांच की गई तो उसकी क्वालिटी सही पाया गया. कंपनी के नाम से कॉपीराइट कर जिसमें कंपनी जैसा नाम वैसा ही रैपर लगा था. इसकी वजह से उनके कंपनी की बूंदी व नमकीन की क्वालिटी पर सवाल खड़े होने लगे थे.
उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत दिल्ली कोर्ट में की थी. कोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार को दिल्ली पुलिस और स्थानीय मंगलपड़ाव चौकी पुलिस और दिल्ली कोर्ट के वकील अमित तिवारी संयुक्त रूप से हल्द्वानी के मंगलपड़ाव स्थित क्षमता आश्रम वाली गली में एक व्यापारी के गोदाम पर छापा मारा गया. जहां पर 20-20 किलो के 11 रोल मिले.
ये भी पढ़ें : एमबीपीजी कॉलेज में अब बेवजह धरना-प्रदर्शन किया तो होगा मुकदमा
जिसमें कंपनी के जैसा नाम और वही रैपर लगे हुए थे, टीम ने सभी रैपरों को कब्जे में ले लिया है, जिन्हें दिल्ली कोर्ट में पेश किया करेगी. कंपनी प्रबंधन का कहना है कि जांच के उपरांत ही कुछ कहा जा सकता है. वहीं, कारोबारी की मानें तो उनके ऊपर लगे आरोप गलत हैं, उन्होंने किसी के नाम का प्रयोग नहीं किया है, और उनका ब्रांड भी अलग है.