रामनगर: जी20 की बैठकों को लेकर रामनगर में तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. जी 20 सम्मेलन की बैठक में शामिल होने वाले डेलीगेट्स तीसरे दिन कॉर्बेट पार्क के बिजरानी जोन में भ्रमण करेंगे. भ्रमण के दौरान डेलिगेट्स प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के साथ ही वन्यजीवों का भी दीदार करेंगे.
रामनगर में 28 से 30 मार्च तक होने वाली जी-20 की बैठक को लेकर अधिकारी तैयारियों को लेकर पूरी तरह मुस्तैद हैं. इस बैठक में भाग लेने वाले देसी एवं विदेशी डेलीगेट उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू होंगे. इसके साथ ही मेहमान विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क के पर्यटन जोन बिजरानी का भ्रमण भी करेंगे. डेलीगेट्स 30 मार्च को तीसरे दिन सुबह की पाली में कॉर्बेट पार्क के बिजरानी जोन में भ्रमण करेंगे.
बता दें G20 को लेकर रामनगर में 3 दिवसीय बैठक होनी है. जिसमें हिस्सा लेने के लिए 70 से ज्यादा डेलीगेट्स रामनगर पहुंचेंगे. इनके साथ 40 से ज्यादा भारतीय लोग भी इस बैठक में शामिल होंगे. ये विदेशी डेलीगेट्स बैठक के आखरी दिन विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी जोन का भ्रमण करेगा. जिसको लेकर पार्क प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
कॉर्बेट पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने बताया बिजरानी जोन में भ्रमण को लेकर मेहमानों की सुरक्षा को लेकर कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा. जोन की सड़कों का भी सुधारीकरण किया जा रहा है. भ्रमण के दौरान डेलीगेट्स प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के साथ ही वन्यजीवों का भी दीदार करेंगे.उन्होंने बताया बिजरानी जोन में भ्रमण पर ले जाने वाली जिप्सियां भी हायर कर ली गई हैं. साथ ही इन डेलीगेट्स के साथ जाने वाले नेचर गाइडों को भी ट्रेनिंग दे दी गयी है.