हल्द्वानी: मंगल पड़ाव पुलिस चौकी से चंद कदम दूर एक युवक दुकान के बाहर अचानक बेहोश होकर गिर गया. युवक को गिरा देख लोगों ने 108 पर अनगिनत कॉल किए, लेकिन कॉल नहीं लगा. वहीं, समय पर 108 नहीं पहुंचने से युवक की तड़प-तड़प की मौत हो गई. इस दौरान किसी ने उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया.
युवक बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ा रहा, लेकिन किसी ने युवक को अस्पताल ले जाने की जहमत नहीं उठाई. लोग 108 नंबर पर कॉल करते रहे. लोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन नजदीक में ही चौकी होने के बाद भी पुलिस काफी देर से वहां पहुंची. तब तक युवक की जान चली गई.
ये भी पढ़ें: BPEd, MPEd बेरोजगारों और भोजन माताओं ने किया विधानसभा कूच, हरदा को भी घेरा
युवक की पहचान हल्दूचौड़ परमा गांव के जीवन पांडे के रूप में हुई है. लोगों के मुताबिक युवक को हार्ट अटैक आया था, जिससे उसकी मृत्यु हो गई. वहीं, स्थानियों का कहना है कि समय रहते 108 सेवा का फोन लग गया होता तो युवक की जान बच सकती थी.
स्थानीयों ने बताया कि दुकानदारों और राहगीरों ने 108 कॉल को अनगिनत कॉल किए, लेकिन कॉल नहीं लगा. पुलिस ने शव में कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया है.