रामनगर: बीते 11 अगस्त को गूलरघट्टी में आग से झुलसकर बबली नाम की विवाहित की मौत के मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बबली के पति गुड्डू, देवर इरफान और ननद शबनम के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है. आदर्श नगर शंकरपुर मूल निवासी मृतका बबली के भाई इस्माइल की ओर से तहरीर दी गई है.
मृतका की मां का आरोप है कि उनके पोता-पोती इस हत्या के गवाह हैं. वो कह रहे हैं कि उनकी मां को पेट्रोल डालकर आग लगाया गया. वो मदद के लिये चिल्लाती रही लेकिन किसी से उसकी मदद नहीं की. इस मामले में महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी का कहना है कि मृतक महिला की मां उनके पास आई हैं. उनके आरोपों के आधार पर रामनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने को कहा गया लेकिन इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी 11 तारीख का मामला वो भी एसएसपी के दखल के बाद अब जाकर दर्ज करा गया है.
ये भी पढ़ें: वन विभाग विकसित करेगा पार्क, लोग कर सकेंगे प्रकृति का दीदार
वहीं, इस मामले में एएसआई जयपाल चौहान ने कहना है कि मृतका की मां और भाई की तरफ से रिपोर्ट में कहा गया है कि शादी के बाद से ही बबली को ससुराल वाले दहेज को लेकर प्रताड़ित कर रहे थे. एक वर्ष पूर्व भी ग्राम प्रधान ने पति-पत्नी का समझौता कराया था. पुलिस ने हत्या करने और घटनास्थल से सबूत मिटाने के आरोप में मृतका के पति गुड्डू, देवर इरफान, ननद शबनम के खिलाफ धारा 302, 498ए, 201, 34 में केस दर्ज किया गया है.