हल्द्वानी: अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गई वन विभाग की टीम पर माफिया ने जानलेवा हमला बोल दिया. हमले में एक वनरक्षक के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. घायल वनरक्षक को गंभीर अवस्था में हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में वन विभाग ने खनन माफिया के नामजद केस दर्ज कराया है.
घटना हल्द्वानी के तराई केंद्रीय प्रभाव के पीपल रेंज क्षेत्र के भाखड़ा नदी की बताई जाती है. जहां पर गूलरभोज निवासी खनन तस्कर नदी में अवैध रूप से ट्रैक्टर से खनन सामग्री ले जा रहा था. रेंज के वनरक्षक अजय सिंह (Forest Guard Ajay Singh) अपनी नियमित गश्त पर थे. इस दौरान उन्होंने अवैध खनन रोकने की कोशिश की तो खनन माफिया ने उन पर हमला बोल दिया.
वन कर्मी पर हमले की सूचना पर भारी संख्या में पहुंची वन विभाग की टीम ने खनन माफिया को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन खनन माफिया भागने में कामयाब रहे. मौके पर वन विभाग की टीम ने एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. घायल वनरक्षक को साथी कर्मी 108 सेवा से हल्द्वानी ले आए, जहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.
पढे़ं- जितेंद्र नारायण त्यागी को 'डी कंपनी' ने दी जान से मारने की धमकी, मांगी 25 करोड़ की फिरौती
वनरक्षक को गंभीर चोटे लगी है, सिर में कई टांके भी लगे हैं. बताया जा रहा है कि निशांत सिंह निवासी गूलरभोज अपने साथियों के साथ अवैध खनन कर रहा था. पूरे मामले में वन विभाग ने गूलरभोज पुलिस में निशांत सिंह सहित उसके साथियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं पुलिस पूरे मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.