ETV Bharat / state

dream11 से मिले प्राइस की रकम पर थी ठगोंं की नजर, पुलिस ने मंसूबों पर फेरा पानी

प्रदेश में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसी कड़ी में नैनीताल साइबर सेल की टीम ने साइबर अपराधियों के चुंगल में फंसे 10 लाख 53 हजार 578 रुपए रिकवर कर पीड़ित को लौटाए. जबकि पीड़ित को dream11 के तहत 15 लाख रुपए का पुरस्कार मिला था.

haldwani
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 7:10 AM IST

हल्द्वानी: साइबर अपराधी नए-नए तरीके से अपराध को अंजाम दे रहे हैं. इसी के तहत नैनीताल साइबर सेल टीम ने साइबर अपराधियों के चुंगल में फंसे 10 लाख 53 हजार 578 रुपए रिकवर कर पीड़ित को लौटाए. वहीं पीड़ित ने पैसे मिलने पर नैनीताल पुलिस का धन्यवाद किया. वहीं पुलिस ने लोगों को बढ़ते साइबर अपराध से सचेत रहने की अपील की है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी साइबर सेल नितिन कोहली ने बताया कि मामला फरवरी माह का है, जहां हल्द्वानी के जज फार्म निवासी सागर सिंह जीना को dream11 के तहत 15 लाख रुपए का पुरस्कार मिला था. लेकिन सागर सिंह जीना को पुरस्कार मिलने की जानकारी साइबर अपराधियों को भी हो गई. जिसके बाद साइबर अपराधियों ने अपने आपको dream11 का कर्मचारी बताते हुए उनसे बैंक का पूरा डिटेल ले लिया, बैंक डिटेल लेने के बाद साइबर अपराधियों ने उनके खातों को हैक कर लिया था.

पढ़ें-विदेश भेजने के नाम पर 53 लाख की ठगी, दो आरोपी नोएडा से गिरफ्तार

इस दौरान dream11 ने उनके खाते में प्राइस के 15 लाख रुपए में से टैक्स काटकर खाते में ₹1053000 जमा करा दिए, जिसकी भनक साइबर ठगों को लग गई. साइबर ठग पैसे को निकालने की फिराक में थे, वहीं बैंक खाता हैक हो जाने की सूचना सागर सिंह ने हल्द्वानी साइबर सेल को तत्काल दी. जिसके बाद साइबर सेल ने तत्परता दिखाते हुए बैंक खाते को लॉक कराया और इनाम की राशि को खाते से निकलने से बचा लिया. पीड़ित ने पैसे मिलने पर नैनीताल पुलिस का धन्यवाद किया. वहीं नैनीताल पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह का साइबर अपराध की सूचना 1930 नंबर पर दें.

हल्द्वानी: साइबर अपराधी नए-नए तरीके से अपराध को अंजाम दे रहे हैं. इसी के तहत नैनीताल साइबर सेल टीम ने साइबर अपराधियों के चुंगल में फंसे 10 लाख 53 हजार 578 रुपए रिकवर कर पीड़ित को लौटाए. वहीं पीड़ित ने पैसे मिलने पर नैनीताल पुलिस का धन्यवाद किया. वहीं पुलिस ने लोगों को बढ़ते साइबर अपराध से सचेत रहने की अपील की है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी साइबर सेल नितिन कोहली ने बताया कि मामला फरवरी माह का है, जहां हल्द्वानी के जज फार्म निवासी सागर सिंह जीना को dream11 के तहत 15 लाख रुपए का पुरस्कार मिला था. लेकिन सागर सिंह जीना को पुरस्कार मिलने की जानकारी साइबर अपराधियों को भी हो गई. जिसके बाद साइबर अपराधियों ने अपने आपको dream11 का कर्मचारी बताते हुए उनसे बैंक का पूरा डिटेल ले लिया, बैंक डिटेल लेने के बाद साइबर अपराधियों ने उनके खातों को हैक कर लिया था.

पढ़ें-विदेश भेजने के नाम पर 53 लाख की ठगी, दो आरोपी नोएडा से गिरफ्तार

इस दौरान dream11 ने उनके खाते में प्राइस के 15 लाख रुपए में से टैक्स काटकर खाते में ₹1053000 जमा करा दिए, जिसकी भनक साइबर ठगों को लग गई. साइबर ठग पैसे को निकालने की फिराक में थे, वहीं बैंक खाता हैक हो जाने की सूचना सागर सिंह ने हल्द्वानी साइबर सेल को तत्काल दी. जिसके बाद साइबर सेल ने तत्परता दिखाते हुए बैंक खाते को लॉक कराया और इनाम की राशि को खाते से निकलने से बचा लिया. पीड़ित ने पैसे मिलने पर नैनीताल पुलिस का धन्यवाद किया. वहीं नैनीताल पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह का साइबर अपराध की सूचना 1930 नंबर पर दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.