हल्द्वानी: 21 मार्च से लेकर 3 मई तक हल्द्वानी में शराब की दुकानें लॉकडाउन की वजह से बंद थीं. लेकिन, सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन के बाद सोमवार को शराब की दुकानें खुल गई हैं. ऐसे में शराब के शौकीन सुबह से ही दुकानों के आगे लाइन लगाकर शराब की खरीदारी करते दिखे. सुबह 7:00 बजे से 4:00 बजे तक शराब की दुकान खोली जानी हैं. हल्द्वानी शहर की खुली मात्र एक शराब की दुकान पर काफी भीड़ रही.
शराब की दुकान के आगे भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस-प्रशासन और जिला प्रशासन को मशक्कत करनी पड़ रही है. शराब खरीदने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. पुलिस-प्रशासन और जिला प्रशासन मूकदर्शक बने दिख रहे हैं. हल्द्वानी के बीच बाजार में मात्र एक शराब की दुकान खुली होने की वजह से लंबी-लंबी कतार में लोग खड़े हैं. लोग सुबह से खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड में अबतक 60 कोरोना मरीजों की पुष्टि, देश में आंकड़ा 40 हजार के पार
तहसीलदार प्रह्लाद राम आर्य के मुताबिक शराब की दुकान खोलने की प्रक्रिया जारी है. सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही शराब की दुकानों का संचालन किया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जाएगा.