हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली से कुछ दूरी पर रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की हाईटेंशन तार की चपेट में कलश यात्रा का ध्वज आने से दो सगे भाई झुलस गए हैं. घटना के बाद दोनों भाइयों को अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. बहरहाल अब दोनों भाइयों की स्थिति सामान्य है.
कलश यात्रा के दौरान करंट की चपेट में आए दोनों भाई: बताया जा रहा है कि लालकुआं के राजीव नगर में श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ मौके पर कलश यात्रा में ध्वज लेकर चल रहे दो सगे भाई रेलवे की इलेक्ट्रिक ट्रेनों को बिजली देने वाली हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गए, जिससे वो झुलस गए. दोनों को हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत सामान्य बनी हुई है.
कथा पंडाल लौटते समय हुआ हादसा: मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर बंगाली कॉलोनी राजीव नगर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ अवसर पर कलश यात्रा निकाली जा रही थी. इसी दौरान लालकुआं नगर का भ्रमण कर जैसे ही कलश यात्रा वापस कथा पंडाल को लौट रही थी, तभी रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचते ही ध्वज लेकर आगे चल रहे दोनों भाई हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार जेल में बंद कैदी की बिगड़ी तबीयत, उपचार के दौरान तोड़ा दम
कलश यात्रा में मची अफरा-तफरी: हादसे का शिकार हुए दोनों भाइयों के नाम देवकीनंदन गुप्ता उम्र 39 वर्ष और विक्रम गुप्ता उम्र 30 वर्ष निवासी बंगाली कॉलोनी लालकुआं है. घटना के बाद दोनों कलश यात्रा में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पीड़ितों की हालत ठीक होने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है.
ये भी पढ़ें: युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जल संस्थान के ट्यूबवेल में मिला शव