ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बढ़ा गाड़ियों के VIP नंबर खरीदने का क्रेज, 3.38 लाख में बिका 0001

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 4, 2024, 4:41 PM IST

Updated : Jan 4, 2024, 4:49 PM IST

Craze for buying VIP number उत्तराखंड में भी गाड़ियों के वीआईपी नंबर का क्रेज बढ़ रहा है. इसकी तस्दीक हाल ही में हुई नीलामी में हुई. संभागीय परिवहन हल्द्वानी में 0001 नंबर के लिए लिए ग्राहक ने 3.38 लाख रुपये खर्च किये.

Etv Bharat
उत्तराखंड में बढ़ा गाड़ियों के VIP नंबर खरीदने का क्रेज
उत्तराखंड में बढ़ा गाड़ियों के VIP नंबर खरीदने का क्रेज

हल्द्वानी: लोगों में वाहनों के लिए वीआईपी नंबर का क्रेज बढ़ता जा रहा है. कई लोगों को महंगी गाड़ियों के साथ ही फैंसी और वीआईपी नंबर का भी शौक होता है. कई बार लोग अपने पसंदीदा नंबर के लिए लोग मुंह मांगा दाम देने को भी तैयार रहते हैं. ऐसे में हल्द्वानी संभाग अंतर्गत वाहनों के फैंसी नंबर के लेने के लिए लोगों में क्रेज देखा जा रहा है.

संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संदीप सैनी ने बताया ई नीलामी के माध्यम से लोगों ने फैंसी नंबर खरीदा है. दिसंबर में नैनीताल जिले में 26 वाहन मालिकों ने नीलामी से अपना पसंदीदा नंबर लिया है. रुद्रपुर में 9 वाहन मालिकों ने फैंसी नंबर लिए हैं.

पिछले साल दिसंबर महीने में UK04AM 0001 नंबर लेने के लिए एक वाहन मालिक ने अपनी बीएमडब्ल्यू के लिए 3.38 लाख रुपये खर्च किए हैं. नंबर के लिए एक व्यक्ति ने 1 लाख 60 हजार रुपए की बोली लगाई. दो अन्य लोगों ने फैंसी नंबर के लिए एक लाख रुपये से अधिक खर्च किए. करीब 26 वाहन चालकों ने भी नीलामी से अपना पसंदीदा नंबर चुना है.

पढे़ं- राम मंदिर पर विपक्ष को रामदेव की सलाह, अभद्र टिप्पणी से बचें, नहीं तो जल्द मिलेगा राजनैतिक मोक्ष

उन्होंने बताया संभाग अंतर्गत परिवहन विभाग पिछले महीने में दो बार 15 और 30 तारीख को फैंसी नंबरों की नीलाम किया. जिसके लिए शुरुआती 6 दिन नंबर के लिए आवेदन करने का समय दिया जाता है. इसके बाद नीलामी की जाती है. नीलामी में 0001 और 0786 नंबर का बेस प्राइस सबसे अधिक एक लाख रुपये तय है. हल्द्वानी में सबसे अधिक बोली 0001 नंबर के लिए 3.38 लाख रुपये लगी है. 0009 नंबर 1.62 लाख रुपये और 1111 नंबर 1.05 लाख रुपये में बिका है. 0007 नंबर के लिए वाहन मालिक ने 60 हजार रुपये खर्च किए हैं. 32 हजार रुपये में एक, 26 हजार में चार, 25 हजार रुपये में 8 नंबर नीलाम हुए हैं.

पढे़ं- भाजपा में नई नहीं विधायकों की नाराजगी! पहले भी कई बार टूट चुका है सब्र का बांध, लंबी चौड़ी है लिस्ट

रुद्रपुर परिवहन विभाग कार्यालय में सबसे महंगा नंबर 30 हजार रुपये में नीलाम हुआ. नौ लोगों ने नीलामी में भाग लेते हुए 25000 से ₹30000 में फैंसी नंबर लिया है. कोई भी व्यक्ति अगर फैंसी नंबर लेना चाहता है तो परिवहन विभाग के केंद्र सरकार की वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाकर फैंसी नंबर ले सकता है. इसके लिए समय-समय पर ऑनलाइन बोली लगाई जाती है.

उत्तराखंड में बढ़ा गाड़ियों के VIP नंबर खरीदने का क्रेज

हल्द्वानी: लोगों में वाहनों के लिए वीआईपी नंबर का क्रेज बढ़ता जा रहा है. कई लोगों को महंगी गाड़ियों के साथ ही फैंसी और वीआईपी नंबर का भी शौक होता है. कई बार लोग अपने पसंदीदा नंबर के लिए लोग मुंह मांगा दाम देने को भी तैयार रहते हैं. ऐसे में हल्द्वानी संभाग अंतर्गत वाहनों के फैंसी नंबर के लेने के लिए लोगों में क्रेज देखा जा रहा है.

संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संदीप सैनी ने बताया ई नीलामी के माध्यम से लोगों ने फैंसी नंबर खरीदा है. दिसंबर में नैनीताल जिले में 26 वाहन मालिकों ने नीलामी से अपना पसंदीदा नंबर लिया है. रुद्रपुर में 9 वाहन मालिकों ने फैंसी नंबर लिए हैं.

पिछले साल दिसंबर महीने में UK04AM 0001 नंबर लेने के लिए एक वाहन मालिक ने अपनी बीएमडब्ल्यू के लिए 3.38 लाख रुपये खर्च किए हैं. नंबर के लिए एक व्यक्ति ने 1 लाख 60 हजार रुपए की बोली लगाई. दो अन्य लोगों ने फैंसी नंबर के लिए एक लाख रुपये से अधिक खर्च किए. करीब 26 वाहन चालकों ने भी नीलामी से अपना पसंदीदा नंबर चुना है.

पढे़ं- राम मंदिर पर विपक्ष को रामदेव की सलाह, अभद्र टिप्पणी से बचें, नहीं तो जल्द मिलेगा राजनैतिक मोक्ष

उन्होंने बताया संभाग अंतर्गत परिवहन विभाग पिछले महीने में दो बार 15 और 30 तारीख को फैंसी नंबरों की नीलाम किया. जिसके लिए शुरुआती 6 दिन नंबर के लिए आवेदन करने का समय दिया जाता है. इसके बाद नीलामी की जाती है. नीलामी में 0001 और 0786 नंबर का बेस प्राइस सबसे अधिक एक लाख रुपये तय है. हल्द्वानी में सबसे अधिक बोली 0001 नंबर के लिए 3.38 लाख रुपये लगी है. 0009 नंबर 1.62 लाख रुपये और 1111 नंबर 1.05 लाख रुपये में बिका है. 0007 नंबर के लिए वाहन मालिक ने 60 हजार रुपये खर्च किए हैं. 32 हजार रुपये में एक, 26 हजार में चार, 25 हजार रुपये में 8 नंबर नीलाम हुए हैं.

पढे़ं- भाजपा में नई नहीं विधायकों की नाराजगी! पहले भी कई बार टूट चुका है सब्र का बांध, लंबी चौड़ी है लिस्ट

रुद्रपुर परिवहन विभाग कार्यालय में सबसे महंगा नंबर 30 हजार रुपये में नीलाम हुआ. नौ लोगों ने नीलामी में भाग लेते हुए 25000 से ₹30000 में फैंसी नंबर लिया है. कोई भी व्यक्ति अगर फैंसी नंबर लेना चाहता है तो परिवहन विभाग के केंद्र सरकार की वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाकर फैंसी नंबर ले सकता है. इसके लिए समय-समय पर ऑनलाइन बोली लगाई जाती है.

Last Updated : Jan 4, 2024, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.