रामनगर: विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क अनलॉक-5 के बाद पर्यटकों के लिए 15 अक्टूबर से खुलने जा रहा है, जिसकी बुकिंग 10 दिन पहले शुरू हो चुकी है. वहीं, बुकिंग के पहले 10 दिनों में ही 2 जोनों की बुकिंग रविवार यानी आज तक फुल हो चुकी है.
दरअसल, कॉर्बेट नेशनल पार्क वन्यजीवों की जैवविविधता और संरक्षण के लिए जाना जाता है. बताया जा रहा है कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क का बिजरानी, ढेला और झिरना जोन पर्यटकों के लिए 15 अक्टूबर से खोल दिया जाएगा. पार्क प्रशासन ने इसकी ऑनलाइन बुकिंग और रात्रि विश्राम की बुकिंग 10 दिन पहले ही शुरू करा दी थी. वहीं, पहले दिन ही 300 से ज्यादा पर्यटकों ने ऑनलाइन बुकिंग की थी. उधर पार्क के ढेला और झिरना जोन में एक दिन भ्रमण की बुकिंग रविवार 4 अक्टूबर तक फुल हो गई है. बताया जा रहा है कि पर्यटकों की संख्या में धीरे-धीरे इजाफा होने लगा है.
ये भी पढ़ें: मीडिया के सवालों से बचते नजर आए निशंक, महंगाई और बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर साधी चुप्पी
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में तैनात सीटीआर बुकिंग कक्ष प्रभारी ललित आर्य ने बताया कि पर्यटक ढेला और झिरना जोन के सफारी का आनंद ले रहे हैं. वहीं, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि पर्यटक बिजरानी जोन में रात्रि विश्राम के लिए लगातार बुकिंग करा रहे हैं. पर्यटक जल्द ही नए जंगल सफारी जॉन रिंगोड़ा का भी आनंद ले सकेंगे.