रामनगरः प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला और गर्जिया जोन पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. अब वन्यजीव प्रेमी और सैलानी बाघ समेत अन्य वन्यजीवों का दीदार तक सकेंगे.
कॉर्बेट नेशनल पार्क का सबसे चर्चित गेट ढिकाला जोन और नया जोन गर्जिया पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. जिसका शुभारंभ कॉर्बेट नेशनल पार्क के निदेशक राहुल कुमार ने किया. वहीं, नए पर्यटन जोन में 30 जिप्सियां सुबह और 30 जिप्सियां शाम को पर्यटकों को भ्रमण पर लेकर गईं.
ये भी पढ़ेंः कॉर्बेट प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों का धरना, आमडंडा खत्ता गांव का रास्ता खोलने की मांग
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि ढिकाला जोन को 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. कोरोना के चलते प्रवेश लेने से पहले सैनिटाइज करके ही वाहनों को प्रवेश करवाया जा रहा है. ढिकाला जोन में प्रवेश लेने से वाले 100 से ज्यादा पर्यटक नाइट स्टे का भी आनंद ले सकेंगे. बता दें कि इस बार पर्यटकों को भ्रमण पर ले जाने वाली महिला गाइड भी मैदान में उतरी हैं.