नैनीताल: कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग गई है. कांग्रेस के प्रदेश संगठन मंत्री व नैनीताल जिले के प्रभारी विजय सारस्वत नैनीताल जिले के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा.
इस दौरान विजय सारस्वत ने नैनीताल, भवाली, भीमताल समेत आसपास के क्षेत्रों के भ्रमण कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. विजय सारस्वत ने कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा. साथ ही राज्य सरकार की विफलताओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया.
यह भी पढ़ें-सीएम त्रिवेंद्र ने जम्मू-कश्मीर के निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का किया स्वागत
विजय सारस्वत ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि चुनाव के समय जितने भी वादे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किए थे, वो आज तक पूरे नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है और आगामी विधानसभा चुनाव में जनता बीजेपी को मुहतोड़ जवाब देगी.