हल्द्वानी: नैनीताल जिले में बीते दिनों पुलिस ने होटल में चल रहे अवैध कैसीनो का पर्दाफाश किया था. उसको लेकर आज सोमवार 9 अक्टूबर को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा और हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में धरना-प्रदर्शन किया. कांग्रेस का आरोप है कि पुलिस अवैध कैसीनो मामले में कुछ सफेदपोश लोगों को बचाना चाह रही है. कांग्रेस की मांग है कि पुलिस अवैध कैसीनो मामले लिप्त सफेदपोश लोगों का खुलासा करे.
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सबको पता है कि जिस होटल में अवैध कैसीनो चल रहा था, वो किसका है. इसके बाद भी पुलिस होटल के मालिक पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है? कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी का अपने नेताओं को पूरा संरक्षण प्राप्त है. इसीलिए पुलिस सफेदपोश लोगों का खुलासा नहीं कर रही है.
पढ़ें- नैनीताल कैसीनो मामले पर गरमाई सियासत, MLA सुमित हृदयेश बोले- सत्ता के लोगों को बचाने का हो रहा प्रयास
कांग्रेस की मांग है कि इस तरह के मामलों के जुड़े लोगों का नाम जनता के सामने आना चाहिए. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि प्रदेश में यह दूसरे अंकिता हत्याकांड की शुरुआत हो रही है. बीजेपी की कथनी और करनी में बहुत अंतर है.
पढ़ें- होटल में चल रहा था अवैध कैसीनो, छलक रहे थे जाम, नाच रही थी बार बालाएं, पुलिस ने किया भंडाफोड़
उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड हो या फिर नैनीताल जिले में अवैध कैसीनो दोनों मामलों में सफेदपोश नेताओं पर आखिर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने अवैध कैसीनो मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर दी है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पुलिस जल्द ही होटल संचालक और सफेदपोश लोगों का नाम उजागर नहीं करती है तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी.