ETV Bharat / state

हरीश रावत ने भगत सिंह कोश्यारी पर कसा तंज, बोले- भगत दा को पार्टी ने तो मुझे जनता ने बैठा दिया घर - Uttarakhand politics news

हरीश रावत ने एक बार अपनी राजनीतिक को लेकर विचार साझा किए हैं. हरीश रावत ने महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद लिखा कि भगत दा को आजकल पार्टी ने घर बैठा रखा है, मुझको जनता ने बैठा रखा है, तो दोनों भाई कुछ काफल की सेवा कर लें, देखते हैं क्या होता है!. जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स तमाम तरह के कमेंट कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 8:35 AM IST

हल्द्वानी: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हरीश रावत अक्सर विपक्ष पर तंग कसते रहते हैं. लेकिन एक बार फिर हरीश रावत सुर्खियों में हैं. इस बार वो सुर्खियों में महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को लेकर हैं. उन्होंने इस बार महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर तंज कसा है. हरीश रावत ने भगत सिंह कोश्यारी पर चुटकी लेते हुए कहा है कि भगत सिंह कोश्यारी को उनकी पार्टी ने घर बैठा दिया तो वहीं उनको जनता ने घर बैठा दिया है.

हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि एक विवाह समारोह में महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भेंट हुई. कहा कि भगत दा गाड़ (गदेरे) वाले हैं और मैं थार वाला हूं. एक बात हम दोनों में सामान्य है कि अपनी माटी और पार्टी से उनका लगाव भी मुझसे कमतर नहीं है. उन्होंने कहा कि मोहनरी में काफल मेले में भगतदा को आमंत्रित करूंगा. भगत दा को आजकल पार्टी ने घर बैठा रखा है, मुझको जनता ने बैठा रखा है, तो दोनों भाई कुछ काफल की सेवा कर लें, देखते हैं क्या होता है!

  • कल एक विवाह समारोह में मैं भाग लेकर बाहर निकल रहा था, #भगत_दा अर्थात @BSKoshyari जी अंदर को आ रहे थे, बड़ी प्रेम पूर्ण मुलाकात हुई। भगत दा गाड़ वाले हैं, मैं थार वाला हूं। एक बात हम दोनों में कॉमन है, अपनी माटी और पार्टी से उनका लगाव भी मुझसे कमतर नहीं है!
    ...1/2 pic.twitter.com/LiIJ0vwRSe

    — Harish Rawat (@harishrawatcmuk) April 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
पढ़ें-हरीश रावत बोले- कांग्रेस निकाय चुनाव के लिए है तैयार, क्या बीजेपी है ?

हरीश रावत के इस पोस्ट पर कई लोग टिप्पणी भी कर रहे हैं.गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को साल 2022 विधानसभा चुनाव में लालकुआं विधानसभा सीट से बुरी तरह से हार का मुंह देखना पड़ा था. वहीं साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी हरीश रावत नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़े थे. लेकिन उसमें भी उनकी करारी हार हुई थी.भगत सिंह कोश्यारी महाराष्ट्र के राज्यपाल का पद छोड़ने के बाद उत्तराखंड आ गए हैं. जिसके बाद उनके राजनीतिक पारी को लेकर तमाम कयास लग रहे हैं. जबकि भगदा कह चुके हैं कि वो अब राजनीति के रण में नहीं हैं. फिलहाल हरीश रावत के फेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

हल्द्वानी: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हरीश रावत अक्सर विपक्ष पर तंग कसते रहते हैं. लेकिन एक बार फिर हरीश रावत सुर्खियों में हैं. इस बार वो सुर्खियों में महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को लेकर हैं. उन्होंने इस बार महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर तंज कसा है. हरीश रावत ने भगत सिंह कोश्यारी पर चुटकी लेते हुए कहा है कि भगत सिंह कोश्यारी को उनकी पार्टी ने घर बैठा दिया तो वहीं उनको जनता ने घर बैठा दिया है.

हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि एक विवाह समारोह में महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भेंट हुई. कहा कि भगत दा गाड़ (गदेरे) वाले हैं और मैं थार वाला हूं. एक बात हम दोनों में सामान्य है कि अपनी माटी और पार्टी से उनका लगाव भी मुझसे कमतर नहीं है. उन्होंने कहा कि मोहनरी में काफल मेले में भगतदा को आमंत्रित करूंगा. भगत दा को आजकल पार्टी ने घर बैठा रखा है, मुझको जनता ने बैठा रखा है, तो दोनों भाई कुछ काफल की सेवा कर लें, देखते हैं क्या होता है!

  • कल एक विवाह समारोह में मैं भाग लेकर बाहर निकल रहा था, #भगत_दा अर्थात @BSKoshyari जी अंदर को आ रहे थे, बड़ी प्रेम पूर्ण मुलाकात हुई। भगत दा गाड़ वाले हैं, मैं थार वाला हूं। एक बात हम दोनों में कॉमन है, अपनी माटी और पार्टी से उनका लगाव भी मुझसे कमतर नहीं है!
    ...1/2 pic.twitter.com/LiIJ0vwRSe

    — Harish Rawat (@harishrawatcmuk) April 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
पढ़ें-हरीश रावत बोले- कांग्रेस निकाय चुनाव के लिए है तैयार, क्या बीजेपी है ?

हरीश रावत के इस पोस्ट पर कई लोग टिप्पणी भी कर रहे हैं.गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को साल 2022 विधानसभा चुनाव में लालकुआं विधानसभा सीट से बुरी तरह से हार का मुंह देखना पड़ा था. वहीं साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी हरीश रावत नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़े थे. लेकिन उसमें भी उनकी करारी हार हुई थी.भगत सिंह कोश्यारी महाराष्ट्र के राज्यपाल का पद छोड़ने के बाद उत्तराखंड आ गए हैं. जिसके बाद उनके राजनीतिक पारी को लेकर तमाम कयास लग रहे हैं. जबकि भगदा कह चुके हैं कि वो अब राजनीति के रण में नहीं हैं. फिलहाल हरीश रावत के फेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.