हल्द्वानी: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया. कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उनको याद किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने राजीव गांधी को विकास और डिजिटल क्रांति का दूसरा नाम बताया.
गौर हो कि हल्द्वानी और लालकुआं सहित पूरे नैनीताल जिले में कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का 75 वां जन्म दिवस धूमधाम से मनाया. साथ ही उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि विकास का दूसरा नाम राजीव गांधी थे, उनकी दूरदर्शी सोच के चलते आज सूचना तकनीकी क्षेत्र में भारत विश्व के पहले स्थान पर है.
पढ़ें-उत्तरकाशी आपदा: सब कुछ गंवा चुके ग्रामीणों को सता रही रोजी-रोटी की चिंता
स्वर्गीय राजीव गांधी के देश के लिए बड़ा योगदान दिया है और जिसे भुलाया नहीं जा सकता. इस दौरान वक्ताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी के पद चिन्हों पर चलने की अपील की.