ETV Bharat / state

यूनिफॉर्म सिविल कोड निर्माण को लेकर नैनीताल में हुई बैठक, मिले 2 लाख से ज्यादा सुझाव

नैनीताल में समान नागरिकता कानून के लिए बनाई गई समिति ने बैठक की. बैठक में सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने कानून को लेकर अपने सुझाव दिए. कानून के लिए अब तक 2 लाख से ज्यादा सुझाव मिल चुके हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 1:43 PM IST

नैनीतालः सरोवर नगरी नैनीताल में एक समान नागरिकता संहिता कानून के गठन को लेकर समिति की बैठक (Uniform Civil Code meeting in Nainital) का आयोजन किया गया. जिसमें नैनीताल के स्थानीय लोगों के साथ-साथ विभिन्न समुदाय के लोगों ने अपनी राय रखी. इसके आधार पर एक समान नागरिकता कानून यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड (uniform civil code) तैयार किया जाएगा.

राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने को लेकर गठित कमेटी ने नैनीताल राज्य अतिथि गृह में नागरिकों के साथ बैठक की. जिसमें विशेषज्ञ समिति की अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई, पूर्व न्यायाधीश प्रमोद कोहली, समाजसेवी मनु गौड़, उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह मौजूद रहे. बैठक में नैनीताल के स्थानीय लोगों के साथ-साथ तमाम संगठनों, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, सिख, मुस्लिम, ईसाई समुदाय के लोग भी मौजूद रहे. सभी ने एक्ट निर्माण को लेकर अपनी राय दी.

यूनिफॉर्म सिविल कोड निर्माण को लेकर नैनीताल में बैठक

इस दौरान कमेटी की अध्यक्ष रंजना देसाई ने कहा कि समान नागरिक संहिता की वेबसाइट पर सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों से अब तक 2 लाख से अधिक सुझाव कमेटी को मिले हैं. इन पर भी विचार किया जा रहा है. नैनीताल में आयोजित हुई बैठक के दौरान समिति ने विभिन्न समुदाय, जनप्रतिनिधियों के साथ विचार और सुझाव एकत्र किए.
ये भी पढ़ेंः सौरभ बहुगुणा ने बागेश्वर में सुनी लोगों की समस्याएं, कानून व्यवस्था को लेकर SP को लगाया फोन

इन मुद्दों पर हुई चर्चाः बैठक के दौरान सभी धर्मों के लिए एक समान विवाह एक्ट, लड़के लड़की की शादी के लिए ग्रेजुएशन अनिवार्य, लिव इन रिलेशन पर कड़े कानून, महिला सुरक्षा पर कानून व महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से सुलझाने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई. बैठक में पंतनगर विश्वविद्यालय की छात्रा आकांक्षी ने कमेटी को राय दी कि लड़की की उम्र शादी के लिए 25 साल निर्धारित होनी चाहिए. ऐसे में लड़कियों को अपना करियर बनाने और पढ़ाई पूरी करने का मौका मिलेगा.

नैनीतालः सरोवर नगरी नैनीताल में एक समान नागरिकता संहिता कानून के गठन को लेकर समिति की बैठक (Uniform Civil Code meeting in Nainital) का आयोजन किया गया. जिसमें नैनीताल के स्थानीय लोगों के साथ-साथ विभिन्न समुदाय के लोगों ने अपनी राय रखी. इसके आधार पर एक समान नागरिकता कानून यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड (uniform civil code) तैयार किया जाएगा.

राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने को लेकर गठित कमेटी ने नैनीताल राज्य अतिथि गृह में नागरिकों के साथ बैठक की. जिसमें विशेषज्ञ समिति की अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई, पूर्व न्यायाधीश प्रमोद कोहली, समाजसेवी मनु गौड़, उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह मौजूद रहे. बैठक में नैनीताल के स्थानीय लोगों के साथ-साथ तमाम संगठनों, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, सिख, मुस्लिम, ईसाई समुदाय के लोग भी मौजूद रहे. सभी ने एक्ट निर्माण को लेकर अपनी राय दी.

यूनिफॉर्म सिविल कोड निर्माण को लेकर नैनीताल में बैठक

इस दौरान कमेटी की अध्यक्ष रंजना देसाई ने कहा कि समान नागरिक संहिता की वेबसाइट पर सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों से अब तक 2 लाख से अधिक सुझाव कमेटी को मिले हैं. इन पर भी विचार किया जा रहा है. नैनीताल में आयोजित हुई बैठक के दौरान समिति ने विभिन्न समुदाय, जनप्रतिनिधियों के साथ विचार और सुझाव एकत्र किए.
ये भी पढ़ेंः सौरभ बहुगुणा ने बागेश्वर में सुनी लोगों की समस्याएं, कानून व्यवस्था को लेकर SP को लगाया फोन

इन मुद्दों पर हुई चर्चाः बैठक के दौरान सभी धर्मों के लिए एक समान विवाह एक्ट, लड़के लड़की की शादी के लिए ग्रेजुएशन अनिवार्य, लिव इन रिलेशन पर कड़े कानून, महिला सुरक्षा पर कानून व महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से सुलझाने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई. बैठक में पंतनगर विश्वविद्यालय की छात्रा आकांक्षी ने कमेटी को राय दी कि लड़की की उम्र शादी के लिए 25 साल निर्धारित होनी चाहिए. ऐसे में लड़कियों को अपना करियर बनाने और पढ़ाई पूरी करने का मौका मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.