हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) अपने दो दिवसीय नैनीताल जिले के दौरे पर हैं. आज गुरुवार को सीएम नैना देवी के दर्शन करने के बाद सड़क रास्ते से हल्द्वानी पहुंचे. सीएम धामी गौलापार स्थित हेली ड्रम में हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना होंगे.
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हल्द्वानी की बहुप्रतीक्षित आईएसबीटी और रिंग रोड को लेकर सरकार गंभीर है. आईएसबीटी और रिंग रोड का निर्माण जल्द किया जाएगा. उन्होंने बताया कि रिंग रोड के लिए एनएचआई के अधिकारियों के साथ बैठक कर ली गई है. इसकी प्रगति रिपोर्ट जल्द धरातल पर दिखेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्मोड़ा में जिस तरह से दो बालिकाओं का अपहरण किया गया था, जिसमें पुलिस ने तत्परता से काम करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ऐसे में पुलिस के बेहतर काम की सराहना होनी चाहिए. जिसको देखते हुए उन्होंने 1 लाख का पुरस्कार पुलिस टीम को दिए जाने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें: मुख्यमंत्री के नैनीताल दौरे का विरोध, कांग्रेसियों ने लगाए 'CM Go Back' के नारे
गौरतलब है कि, नैनीताल में मौसम खराब होने के चलते मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर नैनीताल नहीं पहुंच पाया. जिसके चलते हेलीकॉप्टर को हल्द्वानी उतारा गया. जहां से मुख्यमंत्री सड़क रास्ते से हल्द्वानी पहुंचे.