हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को हल्द्वानी पहुंचे. उन्होंने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (Uttarakhand Open University) के दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग किया. इस दौरान सीएम धामी ने हल्द्वानी व्यापार मंडल के कार्यक्रम में प्रतिभाग भी किया. कार्यक्रम में सीएम धामी ने नवनिर्वाचित व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई. सीएम धामी ने दीक्षांत समारोह और व्यापार मंडल के कार्यक्रम के अलावा मुख्यमंत्री कौशल विकास सेवा योजना (Chief Minister Skill Development Service Scheme) के तहत स्वरोजगार मेले में भी प्रतिभाग किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. इसका लाभ उत्तराखंड के युवाओं को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कई ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसके लिए सरकार सब्सिडी के माध्यम से बैंक ऋण उपलब्ध करा रही है. इसे अपनाकर युवा स्वरोजगारी बन रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंडियत बचाओ अभियान में झूमे हरीश रावत, माया उपाध्याय ने भी की संस्कृति बचाने की अपील
वहीं, 30 दिसंबर को हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान में होने जा रही पीएम मोदी की रैली के मद्देनजर सीएम धामी ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया. सीएम ने अधिकारियों को रैली के तहत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भट्ट के अलावा डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे मौजूद रहे.
वहीं, मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस दौरे से उत्तराखंड के लोगों को काफी उम्मीदें हैं. पीएम मोदी को भी उत्तराखंड से काफी लगाव है, जिसके चलते पीएम मोदी उत्तराखंड बार-बार आ रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड की जनता को करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात भी देंगे. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुख्य मंच पर 33 लोग मौजूद रहेंगे. इसके साथ प्रशासन ने रैली में शामिल होने वाले लोगों के लिए कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.
PM इन योजनाओं की देंगे सौगात: अपने हल्द्वानी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 10 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी कुमाऊं मंडल में एम्स की सैटेलाइट सेंटर का शिलान्यास करेंगे.
इसके साथ ही कुमाऊं मंडल को 2 नए मेडिकल कॉलेज की सौगात भी देंगे. साथ ही भारतमाला सड़क परियोजना, हल्द्वानी रिंग रोड के शिलान्यास के साथ ही जमरानी बांध परियोजना को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी फाटो रेंज में टाइगर सफारी जोन का लोकार्पण भी करेंगे.
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड आवास विकास परिषद द्वारा राज्य में अपनी पहली आवासीय परियोजना का शुरुआत करेंगे. जिसके तहत उधम सिंह नगर में आवासीय योजना कार्य शुरू होने जा रहा है. जिसके तहत कुल 2424 फ्लैट लोगों को दिए जाएंगे.
ग्राउंड को किया जा रहा बड़ा: पीएम मोदी के दौरे से ठीक पहले एमबी इंटर कॉलेज मैदान को बड़ा किया जा रहा है. मैदान के बाउंड्री वॉल को तोड़कर पास से गुजरने वाली सड़क को भी मैदान में शामिल किया गया है. ताकि रैली के दौरान मैदान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बैठाया जा सके.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जलाए दिये: कैबिनेट मंत्री और नैनीताल जनपद के प्रभारी मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ने हल्द्वानी में पीएम मोदी की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद और बीजेपी महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कालाढूंगी चौराहे पर दीये जलाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया.