ETV Bharat / state

कॉर्बेट पार्क में वन्यजीव सप्ताह का आयोजन, दूसरे दिन चलाया गया सफाई अभियान

हर साल विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में 1 से 7 अक्टूबर तक धूमधाम के साथ वन्यजीव सप्ताह मनाता है. जिसमें 7 दिनों तक अलग-अलग जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. आज वन्यजीव सप्ताह का दूसरा दिन है. दूसरे दिन विभिन्न संगठनों और स्कूली बच्चों के माध्यम से सफाई अभियान चलाया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 4:08 PM IST

रामनगर: कॉर्बेट प्रशासन वन्यजीव सप्ताह के तहत 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार 1 अक्टूबर को वन्यजीव संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार ने अपनी आर्ट गैलरी में अपने साथियों के साथ वन्यजीव सप्ताह मनाया. वहीं, आज वन्यजीव सप्ताह के दूसरे दिन विभिन्न संगठनों और स्कूली बच्चों के माध्यम से सफाई अभियान चलाया गया. साथ ही वन और वन्यजीवों को बचाने का संदेश दिया गया.

बता दें कि हर साल विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में 1 से 7 अक्टूबर तक धूमधाम के साथ वन्यजीव सप्ताह मनाता है. जिसमें 7 दिनों तक अलग-अलग जागरूकता कार्यक्रमों का कॉर्बेट प्रशासन द्वारा आयोजन किया जाता है. उसी कड़ी में आज वन्यजीव सप्ताह के दूसरे दिन पार्क प्रशासन द्वारा वेस्ट वारियर्स और अन्य विभिन्न संघटनों के साथ ही स्कूली बच्चों के साथ सफाई अभियान चलाया गया.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में 8 और 9 अक्टूबर को होगा नारी संसद का आयोजन, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

कॉर्बेट पार्क के बिजरानी पर्यटन जोन में विभिन्न संगठनों के साथ ही स्कूली बच्चों के साथ सफाई अभियान शुरू किया गया. जिसमें बिजरानी गेट से धनगढ़ी म्यूजियम तक सफाई अभियान चलाया गया. पार्क प्रशासन ने स्कूली बच्चों के माध्यम से वनों एवं वन्यजीवों के संरक्षण का संदेश दिया. बता दें कि कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व में 1 से 7 तक लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होना है.

वहीं, बीते दिन वन्यजीव सप्ताह की शुरुआत में रामनगर में दीप रजवार की आर्ट गैलरी का डीआईजी कुमाऊं नीलेश भरणे ने अवलोकन किया. इस मौके पर डीआईजी ने कहा कि अगर हम वन्यजीव और वनों के प्रति सजग रहेंगे तो पर्यावरण को बचा सकेंगे. वन्यजीव संरक्षण को लेकर लोगों को जागृत करने के लिए पिछले साल से वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार अपनी आर्ट गैलरी में साथियों के साथ वन्यजीव सप्ताह का आयोजन कर रहे हैं.

आर्ट गैलरी के संचालक और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार ने कहा कि पूरे सप्ताह कार्यक्रम उनके और सहयोगियों के माध्यम से आयोजित किये जायेंगे. जिसमें स्थानीय लोगों को वन्यजीवों और वनों के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जाएगा. वहीं, वन्यजीव प्रेमी संजय छिम्वाल ने कहा ति साइकिल रैली के माध्यम से जागरूकता रैली निकाली गई. जिसके मुख्य उद्देश्य वनों और वन्यजीवों के प्रति संरक्षण की भावना पैदा करना है.

आर्ट गैलरी पहुंचे डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि दीप रजवार हर साल की तरह इस बार भी वन्य जीव सप्ताह का आयोजन जिम कॉर्बेट के रिंगोड़ा क्षेत्र में किया जा रहा है. जिसके तहत जनजागृति कार्यक्रम किया जा रहा है. डीआईजी ने वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार और उनकी टीम को बधाई दी.

रामनगर: कॉर्बेट प्रशासन वन्यजीव सप्ताह के तहत 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार 1 अक्टूबर को वन्यजीव संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार ने अपनी आर्ट गैलरी में अपने साथियों के साथ वन्यजीव सप्ताह मनाया. वहीं, आज वन्यजीव सप्ताह के दूसरे दिन विभिन्न संगठनों और स्कूली बच्चों के माध्यम से सफाई अभियान चलाया गया. साथ ही वन और वन्यजीवों को बचाने का संदेश दिया गया.

बता दें कि हर साल विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में 1 से 7 अक्टूबर तक धूमधाम के साथ वन्यजीव सप्ताह मनाता है. जिसमें 7 दिनों तक अलग-अलग जागरूकता कार्यक्रमों का कॉर्बेट प्रशासन द्वारा आयोजन किया जाता है. उसी कड़ी में आज वन्यजीव सप्ताह के दूसरे दिन पार्क प्रशासन द्वारा वेस्ट वारियर्स और अन्य विभिन्न संघटनों के साथ ही स्कूली बच्चों के साथ सफाई अभियान चलाया गया.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में 8 और 9 अक्टूबर को होगा नारी संसद का आयोजन, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

कॉर्बेट पार्क के बिजरानी पर्यटन जोन में विभिन्न संगठनों के साथ ही स्कूली बच्चों के साथ सफाई अभियान शुरू किया गया. जिसमें बिजरानी गेट से धनगढ़ी म्यूजियम तक सफाई अभियान चलाया गया. पार्क प्रशासन ने स्कूली बच्चों के माध्यम से वनों एवं वन्यजीवों के संरक्षण का संदेश दिया. बता दें कि कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व में 1 से 7 तक लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होना है.

वहीं, बीते दिन वन्यजीव सप्ताह की शुरुआत में रामनगर में दीप रजवार की आर्ट गैलरी का डीआईजी कुमाऊं नीलेश भरणे ने अवलोकन किया. इस मौके पर डीआईजी ने कहा कि अगर हम वन्यजीव और वनों के प्रति सजग रहेंगे तो पर्यावरण को बचा सकेंगे. वन्यजीव संरक्षण को लेकर लोगों को जागृत करने के लिए पिछले साल से वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार अपनी आर्ट गैलरी में साथियों के साथ वन्यजीव सप्ताह का आयोजन कर रहे हैं.

आर्ट गैलरी के संचालक और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार ने कहा कि पूरे सप्ताह कार्यक्रम उनके और सहयोगियों के माध्यम से आयोजित किये जायेंगे. जिसमें स्थानीय लोगों को वन्यजीवों और वनों के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जाएगा. वहीं, वन्यजीव प्रेमी संजय छिम्वाल ने कहा ति साइकिल रैली के माध्यम से जागरूकता रैली निकाली गई. जिसके मुख्य उद्देश्य वनों और वन्यजीवों के प्रति संरक्षण की भावना पैदा करना है.

आर्ट गैलरी पहुंचे डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि दीप रजवार हर साल की तरह इस बार भी वन्य जीव सप्ताह का आयोजन जिम कॉर्बेट के रिंगोड़ा क्षेत्र में किया जा रहा है. जिसके तहत जनजागृति कार्यक्रम किया जा रहा है. डीआईजी ने वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार और उनकी टीम को बधाई दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.