हल्द्वानीः सीबीआई की विजिलेंस टीम कर्मचारी भविष्य निधि के ऑफिस में पहुंची. जहां टीम ने 2021-22 वित्तीय वर्ष के अभिलेखों का सर्वेक्षण किया. वहीं, सीबीआई और विजिलेंस टीम के पहुंचने से कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा.
देहरादून से पहुंची सीबीआई की टीम वित्तीय वर्ष 2021-22 के अभिलेखों की जांच कर रही है. टीम आज ही देहरादून से हल्द्वानी पहुंची. फिलहाल सीबीआई और विजिलेंस टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है. जिसकी फाइनल रिपोर्ट कर्मचारी भविष्य निधि के मुख्यालय भेजी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः आयुर्वेद विश्वविद्यालय में हुई नियुक्तियों की होगी जांच, राजभवन तक पहुंचा मामला
हल्द्वानी भविष्य निधि का कार्यालय पहुंची सीबीआई की टीम (Haldwani CBI Raid) ने सभी कर्मचारियों से दस्तावेज को अपने कब्जे में लिए हैं. कर्मचारियों की ओर से सारी रिपोर्ट सीबीआई की टीम को मुहैया कराई जा रही है.