ETV Bharat / state

जिंदा सांप को चबा-चबा कर खा गया युवक, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार - Case registered under Wildlife Act

हल्द्वानी के लालकुआं नगीना में अतिक्रमण हटाने के दौरान निकले सांप को एक युवक ने चबा-चबा कर खा लिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वन विभाग और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि गनीमत रही कि सांप ने इस दौरान उस व्यक्ति को काटा नहीं, वरना किसी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 23, 2023, 6:57 AM IST

जिंदा सांप को चबा-चबा कर खा गया युवक

हल्द्वानी: सांप को देखकर जहां अच्छे-अच्छे लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है. वहीं हल्द्वानी में एक युवक सांप को चबा-चबा कर खा गया. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो का संज्ञान लेने के बाद वन विभाग ने आरोपी के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

वन क्षेत्राधिकारी गोला रेंज चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि जिंदा सांप को चबाकर खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिसके बाद वीडियो की जांच पड़ताल की गई तो मामला लालकुआं नगीना कॉलोनी का पाया गया. जांच पड़ताल में पता चला कि रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाने के दौरान सांप निकला, जहां युवक नशे की हालत में सांप को मुंह से चबाता हुआ देखा जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि जांच में पता चला कि युवक का नाम कमलेश है, जो नागिन कॉलोनी का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ हल्द्वानी रेंज में वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. जिसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम ने आरोपी को लालकुआं स्थित बजरी कंपनी से गिरफ्तार किया है.
पढ़ें-देहरादून के आईटी पार्क में भिड़े दो पक्ष, जमकर चले लाठी डंडे, दो युवक गिरफ्तार

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा सांप खाने का वीडियो वायरल हो रहा था. वीडियो में युवक सांप को खाते हुए साफ दिख रहा है. इस दौरान लोगों ने जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. गनीमत रही कि सांप का जहर युवक के शरीर में नहीं गया और युवक की जान बच गई. लोगों का कहना है कि जिस दौरान युवक ने सांप को खाया, वह नशे की हालत में था और थोड़ी ही देर में सांप की मौत हो गई थी.

जिंदा सांप को चबा-चबा कर खा गया युवक

हल्द्वानी: सांप को देखकर जहां अच्छे-अच्छे लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है. वहीं हल्द्वानी में एक युवक सांप को चबा-चबा कर खा गया. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो का संज्ञान लेने के बाद वन विभाग ने आरोपी के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

वन क्षेत्राधिकारी गोला रेंज चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि जिंदा सांप को चबाकर खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिसके बाद वीडियो की जांच पड़ताल की गई तो मामला लालकुआं नगीना कॉलोनी का पाया गया. जांच पड़ताल में पता चला कि रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाने के दौरान सांप निकला, जहां युवक नशे की हालत में सांप को मुंह से चबाता हुआ देखा जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि जांच में पता चला कि युवक का नाम कमलेश है, जो नागिन कॉलोनी का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ हल्द्वानी रेंज में वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. जिसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम ने आरोपी को लालकुआं स्थित बजरी कंपनी से गिरफ्तार किया है.
पढ़ें-देहरादून के आईटी पार्क में भिड़े दो पक्ष, जमकर चले लाठी डंडे, दो युवक गिरफ्तार

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा सांप खाने का वीडियो वायरल हो रहा था. वीडियो में युवक सांप को खाते हुए साफ दिख रहा है. इस दौरान लोगों ने जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. गनीमत रही कि सांप का जहर युवक के शरीर में नहीं गया और युवक की जान बच गई. लोगों का कहना है कि जिस दौरान युवक ने सांप को खाया, वह नशे की हालत में था और थोड़ी ही देर में सांप की मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.