हल्द्वानी: कोरोना संकट के चलते पिछले 22 मार्च से उत्तराखंड परिवहन निगम की बसे कई रूटों पर बंद है. ऐसे में मुख्यालय के निर्देश के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम कुमाऊं मंडल गुरुवार से हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के लिए बसों का संचालन शुरू करने जा रहा है.
क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज यशपाल सिंह ने बताया कि कोरोना संकट कर चलते कई रूटों पर रोडवेज की बसों का संचालन बंद था. मुख्यालय के निर्देश के बाद अधिकतर रूटों पर बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है. गुरुवार से हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के रूटों पर बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है.
पढ़ें- उत्तराखंडः आज मिले 429 कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे के भीतर 14 की मौत
उन्होंने बताया कि कुमाऊं मंडल के अलग-अलग रोडवेज डिपो से पुराने निर्धारित टाइम टेबल और बसों की संख्या के अनुसार ही बसों का संचालन किया जाना है. गुरुवार से गुरुग्राम, फरीदाबाद, चंडीगढ़, लुधियाना, जालंधर और पौंटा साहिब के लिए बसों का संचालन शुरू किया जाएगा. पहली बस गुरुवार सुबह 5 बजे हल्द्वानी से चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी.