नैनीताल: भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नीम करोली बाबा के कैंची धाम के पास हल्द्वानी से द्वाराहाट की तरफ जा रही के केएमओयू की बस के अचानक ब्रेक फेल हो गये. बस बेकाबू होकर सामने से आ रही कार के ऊपर जा पलटी. देखते ही देखते बस के अंदर सवार यात्रियों तथा कार सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई.
हैरानी की बात ये है कि बस के कार के ऊपर गिरने के बाद भी कार में बैठे दोनों लोग केवल मामूली रूप से चोटिल हुए. वहीं, बस सवार भी मामूली चोटिल हुए. घटना के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे मार्ग लगभग एक घंटे बाधित रहा.
पढ़ें- दून के नशा मुक्ति केंद्र में नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म करता था संचालक, वॉर्डन गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही भवाली पुलिस के कोतवाल योगेश उपाध्याय मौके पर पहुंचे. उन्होंने दोनों वाहनों को रास्ते से हटाकर यातायात शुरू करवाया. पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही बस में सवार सभी लोग दूसरे वाहनों के माध्यम से चले गए. वहीं, बस ड्राइवर शैलेन्द्र मिश्रा ने बताया कि बस में 10 यात्री सवार थे. अचानक बस के ब्रेक फेल होने से ये हादसा हुआ.
पढ़ें- नशा मुक्ति केंद्र से भागी युवतियों का खुलासा, संचालक करता था बलात्कार
कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया बस हल्द्वानी से द्वाराहाट जा रही थी. जिसमें करीब 10 लोग सवार थे. उन्होंने बताया घटना में कार सवार जहूर आलम को मामूली चोट आई है.