ETV Bharat / state

महिलाओं में तेजी से बढ़ रहा Breast Cancer, नैनीताल में 8 अक्टूबर को जागरूकता रैली - Breast Cancer Awareness Rally

Breast Cancer Awareness Rally आमतौर पर महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सजग नहीं दिखाई देती हैं. इसके चलते वो कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो जाती हैं. इनमें एक स्तन कैंसर भी शामिल है. Breast Cancer को नजरअंदाज करने पर उनकी जान तक चली जाती है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में हर चार मिनट में एक महिला में ब्रेस्ट कैंसर का पता चलता है, जो बेहद चिंता की बात है. इसी कड़ी में ब्रेस्ट कैंसर की जागरूकता को लेकर नैनीताल में 8 अक्टूबर को रैली निकाली जाएगी. इस रैली में देश के जाने माने ब्रेस्ट कैंसर विशेषज्ञ प्रतिभाग करेंगे.

Breast Cancer Disease
स्तन कैंसर रोग
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 6, 2023, 5:17 PM IST

Updated : Oct 6, 2023, 5:35 PM IST

स्तन कैंसर को लेकर निकाली जाएगी जागरूकता रैली

नैनीतालः दुनियाभर में महिलाएं तेजी से ब्रेस्ट यानी स्तन कैंसर की चपेट में आ रही हैं. जिसके चलते कई महिलाओं की जान भी जा रही है. ऐसे में आशा फाउंडेशन की ओर से ब्रेस्ट कैंसर को लेकर जागरूकता रैली निकाली जाएगी. इसमें देशभर के कई जाने माने डॉक्टरों समेत स्कूली छात्र छात्राएं प्रतिभाग करेंगे.

पिंक लेडी आशा शर्मा ने बताया कि जागरूकता के अभाव में कई लोग कैंसर से अपनी जान गंवा देते हैं. देश में हर साल लाखों मौतें कैंसर की वजह से होती हैं. जबकि, इस बीमारी का इलाज संभव है. इसके लिए समय पर बीमारी का पता लगना बेहद जरूरी है. इसी उद्देश्य से आशा फाउंडेशन बीते 5 सालों से 'पिंक कैंसर अवेयरनेस' नाम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते आ रहा है.
ये भी पढ़ेंः हर चार मिनट में एक महिला को स्तन कैंसर का पता चलता है: स्टडी

इस बार भी 8 अक्टूबर को नैनीताल में रैली आयोजित की जा रही है. जिसके तहत डीएसए मैदान से रैली निकाली जाएगी. जो मॉल रोड होते हुए वापस डीएसए मैदान में संपन्न होगी. रैली में सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के छात्र गुलाबी रंग के परिधान में शामिल होंगे. इस दौरान डीएसए में कैंसर जागरूक सभा आयोजित की जाएगी. जिसमें स्वास्थ्य विभाग समेत कैंसर रोग स्पेशलिस्ट शामिल होंगे, जो कैंसर के प्रति तमाम जानकारियां देंगे. साथ ही बचने के उपाय और सुझाव भी देंगे.

Breast Cancer Awareness Program
ब्रेस्ट कैंसर को लेकर जागरूकता

वहीं, इस जागरूकता अभियान में कैंसर ट्रीटमेंट से जुड़ी गाजियाबाद की डॉक्टर स्मिता सिंह, मुंबई से मंजू गुप्ता, कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर शलभ अरोड़ा लोगों को जागरूक करेंगे. आशा शर्मा ने बताया कि उनकी टीम घर-घर जाकर सेनेटरी पैड वितरण करती हैं. साथ ही गंभीर मरीजों के इलाज में अपना सहयोग भी देती है. उनका कहना है कि खासकर पहाड़ों में महिलाएं जानकारी के अभाव में कैंसर की चपेट में आती हैं.
ये भी पढ़ेंः सेक्स से फैलने वाला खतरनाक वायरस, जिससे हो सकता है महिलाओं को कैंसर, किशोरियां लगवाएं ये टीका

कैंसर क्यों होता है? कैंसर की बीमारी में शरीर में कोशिकाओं के समूह की अनियंत्रित रूप से वृद्धि होती है. जब ये कोशिकाएं टिश्यू को प्रभावित करती हैं तो कैंसर शरीर के अन्य हिस्सों में फैलता है. कैंसर किसी भी उम्र या किसी भी महिला या पुरुष को हो सकता है. ऐसे में सही समय पर कैंसर का पता नहीं चला पाया या फिर इलाज नहीं किया गया तो मौत का जोखिम ज्यादा बढ़ जाता है.

कई प्रकार के होते हैं कैंसरः कैंसर कई प्रकार के होते हैं. जिसमें ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, गर्भाशय कैंसर, किडनी कैंसर, लंग कैंसर, त्वचा कैंसर, पेट का कैंसर, थायराइड का कैंसर, मुंह और गले का कैंसर आदि आते हैं. कैंसर के इलाज में सर्जरी, कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी और हार्मोन थेरेपी का सहारा लिया जाता है. वजन कम होना, त्वचा में गांठ बनना, त्वचा के रंग में बदलाव, ब्लीडिंग आदि कैंसर के लक्षण हैं.
ये भी पढ़ेंः तंबाकू और प्लास्टिक के बर्तनों के उपयोग से बढ़ रहा कैंसर खतरा

स्तन कैंसर को लेकर निकाली जाएगी जागरूकता रैली

नैनीतालः दुनियाभर में महिलाएं तेजी से ब्रेस्ट यानी स्तन कैंसर की चपेट में आ रही हैं. जिसके चलते कई महिलाओं की जान भी जा रही है. ऐसे में आशा फाउंडेशन की ओर से ब्रेस्ट कैंसर को लेकर जागरूकता रैली निकाली जाएगी. इसमें देशभर के कई जाने माने डॉक्टरों समेत स्कूली छात्र छात्राएं प्रतिभाग करेंगे.

पिंक लेडी आशा शर्मा ने बताया कि जागरूकता के अभाव में कई लोग कैंसर से अपनी जान गंवा देते हैं. देश में हर साल लाखों मौतें कैंसर की वजह से होती हैं. जबकि, इस बीमारी का इलाज संभव है. इसके लिए समय पर बीमारी का पता लगना बेहद जरूरी है. इसी उद्देश्य से आशा फाउंडेशन बीते 5 सालों से 'पिंक कैंसर अवेयरनेस' नाम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते आ रहा है.
ये भी पढ़ेंः हर चार मिनट में एक महिला को स्तन कैंसर का पता चलता है: स्टडी

इस बार भी 8 अक्टूबर को नैनीताल में रैली आयोजित की जा रही है. जिसके तहत डीएसए मैदान से रैली निकाली जाएगी. जो मॉल रोड होते हुए वापस डीएसए मैदान में संपन्न होगी. रैली में सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के छात्र गुलाबी रंग के परिधान में शामिल होंगे. इस दौरान डीएसए में कैंसर जागरूक सभा आयोजित की जाएगी. जिसमें स्वास्थ्य विभाग समेत कैंसर रोग स्पेशलिस्ट शामिल होंगे, जो कैंसर के प्रति तमाम जानकारियां देंगे. साथ ही बचने के उपाय और सुझाव भी देंगे.

Breast Cancer Awareness Program
ब्रेस्ट कैंसर को लेकर जागरूकता

वहीं, इस जागरूकता अभियान में कैंसर ट्रीटमेंट से जुड़ी गाजियाबाद की डॉक्टर स्मिता सिंह, मुंबई से मंजू गुप्ता, कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर शलभ अरोड़ा लोगों को जागरूक करेंगे. आशा शर्मा ने बताया कि उनकी टीम घर-घर जाकर सेनेटरी पैड वितरण करती हैं. साथ ही गंभीर मरीजों के इलाज में अपना सहयोग भी देती है. उनका कहना है कि खासकर पहाड़ों में महिलाएं जानकारी के अभाव में कैंसर की चपेट में आती हैं.
ये भी पढ़ेंः सेक्स से फैलने वाला खतरनाक वायरस, जिससे हो सकता है महिलाओं को कैंसर, किशोरियां लगवाएं ये टीका

कैंसर क्यों होता है? कैंसर की बीमारी में शरीर में कोशिकाओं के समूह की अनियंत्रित रूप से वृद्धि होती है. जब ये कोशिकाएं टिश्यू को प्रभावित करती हैं तो कैंसर शरीर के अन्य हिस्सों में फैलता है. कैंसर किसी भी उम्र या किसी भी महिला या पुरुष को हो सकता है. ऐसे में सही समय पर कैंसर का पता नहीं चला पाया या फिर इलाज नहीं किया गया तो मौत का जोखिम ज्यादा बढ़ जाता है.

कई प्रकार के होते हैं कैंसरः कैंसर कई प्रकार के होते हैं. जिसमें ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, गर्भाशय कैंसर, किडनी कैंसर, लंग कैंसर, त्वचा कैंसर, पेट का कैंसर, थायराइड का कैंसर, मुंह और गले का कैंसर आदि आते हैं. कैंसर के इलाज में सर्जरी, कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी और हार्मोन थेरेपी का सहारा लिया जाता है. वजन कम होना, त्वचा में गांठ बनना, त्वचा के रंग में बदलाव, ब्लीडिंग आदि कैंसर के लक्षण हैं.
ये भी पढ़ेंः तंबाकू और प्लास्टिक के बर्तनों के उपयोग से बढ़ रहा कैंसर खतरा

Last Updated : Oct 6, 2023, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.