ETV Bharat / state

कुछ देर में होगा BJP के चिंतन शिविर का शुभारंभ, आगामी चुनाव पर होगा मंथन

रामनगर में बीजेपी के तीन दिवसीय चिंतन शिविर का शुभारंभ हो चुका है. चिंतन शिविर में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है.

Ramnagar Chintan Shivir
Ramnagar Chintan Shivir
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 11:03 AM IST

रामनगर: कुछ देर बाद बीजेपी के चिंतन शिविर का शुभारंभ होने जा रहा है. चिंतन शिविर में हिस्सा लेने के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सांसद अजय भट्ट, प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट और समेत तमाम वरिष्ठ नेता पहुंच रहे हैं. इस चिंतन शिविर में 2022 के चुनाव को लेकर भी रोडमैप तैयार किया जाएगा.

बता दें, भाजपा के तीन दिवसीय चिंतन शिविर में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद होंगे. दोपहर तीन बजे तक मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी इस चिंतन शिविर में शरीफ होने के लिए पहुंचेंगे. इस चिंतन शिविर में मुख्यमंत्री के उपचुनाव पर चर्चा होगी. साथ ही भाजपा जिन क्षेत्रों में कमजोर हो रही है, उस पर चर्चा की जाएगी.

BJP का तीन दिवसीय चिंतन शिविर.

पढ़ें- मुख्यमंत्री उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा, BJP- कांग्रेस आमने-सामने

दो दिन ढिकुली में रात्रि विश्राम करेंगे सीएम

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दो दिन तक रामनगर में ही रहेंगे. सीएम रात्रि विश्राम ढिकुली में ही करेंगे. दूसरे दिन सुबह 11 बजे से चिंतन शिविर में शिरकत करेंगे. तीसरे दिन यानी मंगलवार को देहरादून के लिए रवाना होंगे.

रामनगर: कुछ देर बाद बीजेपी के चिंतन शिविर का शुभारंभ होने जा रहा है. चिंतन शिविर में हिस्सा लेने के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सांसद अजय भट्ट, प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट और समेत तमाम वरिष्ठ नेता पहुंच रहे हैं. इस चिंतन शिविर में 2022 के चुनाव को लेकर भी रोडमैप तैयार किया जाएगा.

बता दें, भाजपा के तीन दिवसीय चिंतन शिविर में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद होंगे. दोपहर तीन बजे तक मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी इस चिंतन शिविर में शरीफ होने के लिए पहुंचेंगे. इस चिंतन शिविर में मुख्यमंत्री के उपचुनाव पर चर्चा होगी. साथ ही भाजपा जिन क्षेत्रों में कमजोर हो रही है, उस पर चर्चा की जाएगी.

BJP का तीन दिवसीय चिंतन शिविर.

पढ़ें- मुख्यमंत्री उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा, BJP- कांग्रेस आमने-सामने

दो दिन ढिकुली में रात्रि विश्राम करेंगे सीएम

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दो दिन तक रामनगर में ही रहेंगे. सीएम रात्रि विश्राम ढिकुली में ही करेंगे. दूसरे दिन सुबह 11 बजे से चिंतन शिविर में शिरकत करेंगे. तीसरे दिन यानी मंगलवार को देहरादून के लिए रवाना होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.