हल्द्वानी: महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी कार्यालय से काठगोदाम तक 10 किलोमीटर की पदयात्रा का शुभारंभ किया. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया. साथ ही लोगों से उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया.
अजय भट्ट ने बताया कि गांधीजी की 150 वीं जयंती पर देश के सभी विधानसभा और लोकसभा क्षेत्रों में 150 किलोमीटर की पदयात्रा की जानी है. जिसकी आज से शुरुआत हो गई है. उन्होंने बताया कि पार्टी द्वारा सभी विधायकों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सभी सांसद अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में पदयात्रा निकाल रहे हैं. साथ ही अजय भट्ट ने बताया कि पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य देश में शांति, प्रेम, भाईचारा और महात्मा गांधी के विचारों को गांव-गांव तक पहुंचाना है.
ये भी पढ़े: अमित शाह ने की 'गांधी संकल्प यात्रा' की शुरुआत, बोले- जनता को जागरुक किया पीएम ने
साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए कामों और राष्ट्रप्रेम पर उनके हाथों को मजबूत करने के लिए पदयात्रा निकाली जा रही है. साथ ही बताया कि आज पदयात्रा की शुरुआत हो चुकी है. फिलहाल, पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता लगने के चलते दूसरे चरण की पदयात्रा की शुरुआत 16 अक्टूबर से की जाएगी.