हल्द्वानी: बाल मजदूरी रोकने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसके बावजूद भी बाल मजदूरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिसे देखते हुए श्रम विभाग की टीम ने हल्द्वानी में 11 जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान बाल मजदूरी करते हुए 11 बच्चों को पकड़ा गया है.
पढ़ें- महिला वकील ने दारोगा पर लगाया यौन शोषण का आरोप, जांच में सामने आया चौंकाने वाला सच
बाल मजदूरी करा रहे सभी दुकानदार मैकेनिकल ऑटोमोबाइल के दुकानों पर काम करते थे. श्रम विभाग ने तीन दुकानदारों के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इसके अलावा श्रम विभाग की टीम ने आठ छोटे-छोटे बच्चों को भी पकड़ा है जो गुब्बारा बेचकर अपनी आजीविका चला रहे थे.
श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्रम विभाग मीनाक्षी कांडपाल ने बताया कि टीम ने अलग-अलग जगहों पर दुकानों में काम करते हुए 11 बाल मजदूरों को पकड़ा है. दुकानदारों द्वारा इन बच्चों से बाल मजदूरी कराई जा रही थी. उन्होंने बताया कि 311 दुकानदारों के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. साथ ही जिलाधिकारी को भी प्रेषित किया गया है कि साथी बाल मजदूरी पकड़े गए बच्चों के परिवार वालों से संपर्क कर उनको शिक्षा को लेकर जागरूक किया जा रहा है.
मीनाक्षी कांडपाल ने बताया कि शहर में अलग-अलग जगह पर आठ बाल मजदूर भी गुब्बारे बेचकर अपनी आजीविका चला रहे थे जिनको अब शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 11 बाल मजदूरी करते हुए बच्चों को अभिभावकों से उनके उम्र प्रमाण पत्र मांगा गया है. उम्र प्रमाण पत्र में अगर बच्चे नाबालिग पाए जाते हैं तो उक्त दुकानदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.