ETV Bharat / state

हल्द्वानी: ऊंचापुल की रामलीला में दशरथ की भूमिका में नजर आए बंशीधर भगत - haldwani latest news

कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने सोमवार रात ऊंचापुल में चल रही रामलीला में दशरथ की भूमिका निभाई. बंशीधर भगत पिछले 5 दशक से रामलीलाओं में अलग-अलग किरदार निभा रहे हैं.

haldwani ramleela
haldwani ramleela
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 10:17 AM IST

Updated : Oct 12, 2021, 11:38 AM IST

हल्द्वानी: कैबिनेट मंत्री और कालाढूंगी से विधायक बंशीधर भगत वैसे तो राजनीतिक के माहिर खिलाड़ी हैं लेकिन राजनीति के साथ-साथ रंगमंच के भी माहिर कलाकार हैं. बीती रात भी बंशीधर भगत ने हल्द्वानी के ऊंचापुल में चल रही रामलीला में दशरथ की भूमिका निभाई. बंशीधर भगत पिछले 5 दशक से रामलीलाओं में अलग-अलग किरदार निभा रहे हैं.

बंशीधर भगत के कई किरदार: राजनीति की तरह ही बंशीधर भगत के लिए रामलीला का मंच भी नया नहीं है. वह पिछले चार दशक से रामलीलाओं में अलग-अलग किरदार निभा रहे हैं. भगत अंगद और परशुराम अलावा रामायण के अन्य किरदारों का अभिनय बखूबी निभाते हैं.

ऊंचापुल की रामलीला में दशरथ की भूमिका में नजर आए बंशीधर भगत.

बंशीधर भगत 6 बार रह चुके हैं विधायक: बंशीधर भगत 6 बार विधायक बनने का श्रेय जनता का प्यार और भगवान राम का आशीर्वाद बताते हैं. उन्होंने रामलीला की 5 दशक की यात्रा ने जनता के दिल में जगह बनाने में काफी मदद की है.

पढ़ें- देहरादून: ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करते दिखे 'रावण'

बचपन से अभिनय का शौक: बंशीधर भगत ने कहा कि उन्हें बचपन से अभिनय करने का शौक था. 18 साल की उम्र में रामलीला का पाठ करना शुरू कर दिया था. देर रात गुई रामलीला में बंशीधर भगत के साथ कैकेयी की भूमिका निभा रहे सुंदर सिंह बिष्ट का कहना है कि बंशीधर भगत के साथ उनको काफी अनुभव मिला है. पिछले कई सालों से उनके साथ कैकेयी की भूमिका निभा रहे हैं.

हल्द्वानी: कैबिनेट मंत्री और कालाढूंगी से विधायक बंशीधर भगत वैसे तो राजनीतिक के माहिर खिलाड़ी हैं लेकिन राजनीति के साथ-साथ रंगमंच के भी माहिर कलाकार हैं. बीती रात भी बंशीधर भगत ने हल्द्वानी के ऊंचापुल में चल रही रामलीला में दशरथ की भूमिका निभाई. बंशीधर भगत पिछले 5 दशक से रामलीलाओं में अलग-अलग किरदार निभा रहे हैं.

बंशीधर भगत के कई किरदार: राजनीति की तरह ही बंशीधर भगत के लिए रामलीला का मंच भी नया नहीं है. वह पिछले चार दशक से रामलीलाओं में अलग-अलग किरदार निभा रहे हैं. भगत अंगद और परशुराम अलावा रामायण के अन्य किरदारों का अभिनय बखूबी निभाते हैं.

ऊंचापुल की रामलीला में दशरथ की भूमिका में नजर आए बंशीधर भगत.

बंशीधर भगत 6 बार रह चुके हैं विधायक: बंशीधर भगत 6 बार विधायक बनने का श्रेय जनता का प्यार और भगवान राम का आशीर्वाद बताते हैं. उन्होंने रामलीला की 5 दशक की यात्रा ने जनता के दिल में जगह बनाने में काफी मदद की है.

पढ़ें- देहरादून: ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करते दिखे 'रावण'

बचपन से अभिनय का शौक: बंशीधर भगत ने कहा कि उन्हें बचपन से अभिनय करने का शौक था. 18 साल की उम्र में रामलीला का पाठ करना शुरू कर दिया था. देर रात गुई रामलीला में बंशीधर भगत के साथ कैकेयी की भूमिका निभा रहे सुंदर सिंह बिष्ट का कहना है कि बंशीधर भगत के साथ उनको काफी अनुभव मिला है. पिछले कई सालों से उनके साथ कैकेयी की भूमिका निभा रहे हैं.

Last Updated : Oct 12, 2021, 11:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.