कालाढूंगी: बंशीधर भगत के कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र कालाढूंगी पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने बैलपड़ाव, कोटाबाग और कालाढूंगी में बंशीधर भगत को फूल माला पहना कर जुलूस निकाला.
इस दौरान कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि सरकार द्वारा जो वादे जनता से किए गए हैं उन वादों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा. कैबिनेट मंत्री ने अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत का जिक्र करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत ही उनका राजनीतिक जीवन यहां तक पहुंचा है.
पढ़ें- आज ही लें जल संरक्षण का संकल्प, कल हो जाएगी बहुत देर
कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत विगत कई सालों से कालाढूंगी सीट से विधायक बनते आ रहे हैं. बैलपड़ा- बाजपुर मोटर मार्ग के खस्ताहाल होने व लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि जल्द ही इस मार्ग का निर्माण कर दिया जाएगा.
पढ़ें- CM तीरथ के 20 बच्चों वाले बयान पर हमलावर हुई कांग्रेस, जमकर साधा निशाना
वहीं, बातों ही बातों में नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि आगामी आने वाले चुनाव में उनकी दावेदारी कालाढूंगी विधानसभा से निश्चित तौर पर रहेगी.