हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक युवक ने 12 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास किया. दुष्कर्म में असफल होने पर युवक ने किशोरी के ऊपर तेजाब डालने की धमकी दे दी. पूरे मामले में पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.
हल्द्वानी की एक कालोनी के निवासी श्रमिक की 12 वर्षीय पुत्री के साथ पड़ोस में रहने वाले 22 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया. बालिका द्वारा विरोध किया गया तो युवक द्वारा उसको तेजाब से जलाने की धमकी दी गई. एक पेपर मिल में काम करने वाले श्रमिक ने शुक्रवार को कोतवाली में तहरीर दी. तहरीर में कहा कि उसके पड़ोस में रहने वाले 22 वर्षीय युवक द्वारा उसकी पुत्री के साथ कई बार छेड़खानी व दुष्कर्म का प्रयास किया जा चुका है.
गुरुवार रात को युवक द्वारा फिर से दुष्कर्म का प्रयास किया गया. बालिका के शोर मचाने पर युवक भाग खड़ा हुआ. घर में बताने पर जान से मारने और तेजाब फेंकने की धमकी दी. परेशान होने पर बालिका द्वारा घटना की जानकारी परिजनों को दी गई. जिसके बाद नाबालिग के पिता ने लालकुआं कोतवाली पुलिस में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया से बनाता था शिकार, 50 से ज्यादा महिलाओं से रेप का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने श्रमिक की तहरीर पर छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी एवं पॉक्सों समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरेंद्र नेगी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.