नैनीताल: बार काउंसिल के चुनाव में अर्जुन सिंह भंडारी को बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड का अध्यक्ष चुना गया. अर्जुन को 12 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी योगेंद्र सिंह तोमर को 9 वोट प्राप्त हुए. वहीं, बार काउंसिल के उपाध्यक्ष पद पर देहरादून के रंजन सोलंकी निर्विरोध चुने गए. चुनाव जीतने के बाद बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के नवनियुक्त अध्यक्ष अर्जुन सिंह भंडारी ने कहा कि उनका लक्ष्य अधिवक्ताओं के हितों को साधना होगा.
ये भी पढ़ें: शुक्रवार को सचिवालय घेरेगा उपनल महासंघ, मदन कौशिक ने की सहयोग की अपील
नवनियुक्त अध्यक्ष अर्जुन सिंह भंडारी ने कहा कि जितने भी काम पूर्व के अध्यक्षों द्वारा अधूरे रह गए हैं, उन्हें जल्द पूरा करना मेरी प्राथमिकता रहेगी. अधिवक्ताओं के लिए चेंबर, जीवन बीमा, करवाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही मैं अधिवक्ता हितों को लेकर मुख्यमंत्री और हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से मुलाकात करूंगा. इस दौरान बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड कि 10 समितियों की कार्यकारिणियों का गठन किया गया.
1. कार्यकारणी सदस्य
राजवीर सिंह बिष्ट, सुरेंद्र पुंडीर, प्रभात कुमार चौधरी, अनिल पांडे, कुलदीप कुमार सिंह.
2. एस्टेब्लिशमेंट फंड
सुरेंद्र पुंडीर, राकेश गुप्ता, अनिल पंडित, राजवीर सिंह.
3. बार ट्रस्ट समिति
कुलदीप कुमार सिंह, सुरेंद्र पुंडीर.
4. नियम समिति
नंदन सिंह कन्याल, मेहरबान सिंह कोरंगा.
5. कानूनी सहायता समिति
नंदन सिंह कन्याल, अनिल पंडित, राकेश गुप्ता, राजवीर बिष्ट, कुलदीप कुमार सिंह.
6. अधिवक्ता हितकारी समिति
राकेश गुप्ता, कुलदीप कुमार सिंह, पी के चौधरी, अनिल पंडित, नंदन सिंह कन्याल.
7. नियम समिति
सुरेंद्र पुंडीर, डीके शर्मा, अनिल पंडित, राजवीर सिंह बिष्ट, मेहरबान सिंह कोरंगा.
8. पंजीकरण समिति
राकेश कुमार गुप्ता, मेहरबान सिंह कोरंगा, नंदन सिंह कन्याल को चुना गया.
जबकि अनुशासन समिति और रोल समिति के सदस्यों को निर्विरोध चुना गया है.