हल्द्वानी: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत हमेशा ही अपने बयानबाजी और बड़बोलेपन को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. बंशीधर भगत ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री पर अटपटा सा बयान दिया है, जिसकी सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रही है. भगत ने हल्द्वानी में एक शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री और पेट्रोलियम एवं गैस मंत्री नहीं, बल्कि हल्द्वानी के मेयर शहर के लिए गैस पाइपलाइन का काम लाए हैं.
बता दें, शनिवार को हल्द्वानी के कठघरिया में गैस पाइप लाइन बिछाई जाने के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर भगत ने अटपटा सा बयान दिया. जो क्षेत्र और सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है.
"प्रधानमंत्री जी, धर्मेंद्र प्रधान जी ये जी वो जी सबका सहयोग तो है ही, लेकिन भूमिका उसकी होती है जो काम को पूरा करता है. आप प्रधानमंत्री से लिखा लो, काम वहीं का वहीं रहेगा. जब तक आप परस्यू नहीं करेंगे. काम को परस्यू किया है मेयर डॉ. जोगिंदर सिंह रौतेला ने. इसलिए वो बधाई के पात्र हैं."
- बंशीधर भगत, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी
बंशीधर भगत ने सिस्टम की खिल्ली उड़ाते हुए कहा की आप प्रधानमंत्री से लिखा लाओ, लेकिन काम वहीं का वहीं रहता है, जबतक आप उसके पीछे नहीं लगोगे.
भगत पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं, उन्होंने पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश को बुढ़िया कहकर संबोधित किया था, जिसका वीडियो वायरल हो गया था और उनकी किरकिरी हुई थी. लोगों ने बंशीधर भगत के इस बयान पर हंसते हुए जोरदार तालियां बजाईं. लेकिन बंशीधर भगत का यह अटपटा बयान सोशल मीडिया में सुर्खियां बना हुआ है.