ETV Bharat / state

कोसी नदी किनारे बने जलकुंड में लगातार गिर रहे हैं जानवर, ग्रामीणों ने प्रभागीय वनाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

रामनगर के भरतपूरी क्षेत्र के पास कौशल्यापूरी में कोसी नदी के किनारे बने जलकुंड में कई जानवरों के डूबने से मौत हो गई है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने क्षेत्र के सभासद कमला ढोढ़ीयाल के नेतृत्व में वन विभाग के प्रभागीय वनाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

ramnagar
रामनगर
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 5:58 PM IST

रामनगर: भरतपूरी क्षेत्र के पास कौशल्यापूरी में कोसी नदी के किनारे बने जलकुंड में कई जानवरों के डूबने से मौत हो गई है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने क्षेत्र के सभासद कमला ढोढ़ीयाल के नेतृत्व में वन विभाग के प्रभागीय वनाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. वहीं, लोगों का कहना है कि आबादी वाला क्षेत्र होने के कारण आसपास के इलाकों के बच्चे भी यहां आते हैं, जिससे उनके भी गिरने का खतरा बना हुआ है.

क्षेत्र की सभासद कमला ढोढ़ीयाल ने कहा कि इस आबादी के पास कोसी नदी किनारे बने जलकुंड में अभी तक कई गोवंश गिर चुके हैं. जिनको कई बार आसपास के स्थानीय लोगों द्वारा बचाया जाता है. इस दौरान जानवर कुंड मे डूबने के कारण गंभीर रूप से घायल भी हो जाते हैं. वहीं, लगभग 12 से अधिक जानवर जलकुंड में डूब कर मर गए हैं. यह क्षेत्र आबादी वाला भी है, जिससे आसपास के क्षेत्रों के बच्चों का भी गिरने का खतरा बना हुआ है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार वन विभाग से शिकायत भी की है. बावजूद विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.

कोसी नदी किनारे बने जलकुंड में लगातार गिर रहे हैं जानवर.

पढ़ें: रामनगर: पर्यटकों के लिए खोला गया कॉर्बेट नेशनल रिजर्व पार्क, इन नियमों का करना होगा पालन

वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी चंद्र शेखर जोशी ने कहा कि उनके संज्ञान में ये मामला आया है. उन्होंने कहा जल्द ही जलकुंड को ग्रामीणों और विभागीय लोगों की मदद से भरवाने का कार्य किया जाएगा.

रामनगर: भरतपूरी क्षेत्र के पास कौशल्यापूरी में कोसी नदी के किनारे बने जलकुंड में कई जानवरों के डूबने से मौत हो गई है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने क्षेत्र के सभासद कमला ढोढ़ीयाल के नेतृत्व में वन विभाग के प्रभागीय वनाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. वहीं, लोगों का कहना है कि आबादी वाला क्षेत्र होने के कारण आसपास के इलाकों के बच्चे भी यहां आते हैं, जिससे उनके भी गिरने का खतरा बना हुआ है.

क्षेत्र की सभासद कमला ढोढ़ीयाल ने कहा कि इस आबादी के पास कोसी नदी किनारे बने जलकुंड में अभी तक कई गोवंश गिर चुके हैं. जिनको कई बार आसपास के स्थानीय लोगों द्वारा बचाया जाता है. इस दौरान जानवर कुंड मे डूबने के कारण गंभीर रूप से घायल भी हो जाते हैं. वहीं, लगभग 12 से अधिक जानवर जलकुंड में डूब कर मर गए हैं. यह क्षेत्र आबादी वाला भी है, जिससे आसपास के क्षेत्रों के बच्चों का भी गिरने का खतरा बना हुआ है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार वन विभाग से शिकायत भी की है. बावजूद विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.

कोसी नदी किनारे बने जलकुंड में लगातार गिर रहे हैं जानवर.

पढ़ें: रामनगर: पर्यटकों के लिए खोला गया कॉर्बेट नेशनल रिजर्व पार्क, इन नियमों का करना होगा पालन

वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी चंद्र शेखर जोशी ने कहा कि उनके संज्ञान में ये मामला आया है. उन्होंने कहा जल्द ही जलकुंड को ग्रामीणों और विभागीय लोगों की मदद से भरवाने का कार्य किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.