ETV Bharat / state

क्रिसमस और नववर्ष को लेकर कॉर्बेट नेशनल पार्क के सभी जोन फुल, कारोबारियों में खुशी - कॉर्बेट नेशनल पार्क

नए साल को लेकर विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के सभी जोन फुल हो चुके हैं. सीटीआर निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि कॉर्बेट पार्क के सभी जोनों में बने लगभग सभी कक्ष नाइट स्टे के लिए 5 जनवरी तक फुल हैं. कॉर्बेट के आसपास के रिसॉर्ट भी लगभग पैक हो चुके हैं, जिससे पर्यटन कारोबारियों में खुशी की लहर है.

new year 2022 celebration
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 12:59 PM IST

रामनगर: साल 2022 का लोग बसब्री से इंतजार कर रहे हैं. नए साल से पहले ही विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटकों ने डेरा डाल दिया है. नव वर्ष और क्रिसमस को लेकर कॉर्बेट के सभी जोन फुल हो चुके हैं. कॉर्बेट के आसपास के रिसॉर्ट भी लगभग पैक हो चुके हैं, जिससे पर्यटन कारोबारियों में खुशी की लहर है.

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में वन्यजीवों का दीदार करने के लिए पर्यटकों में खासा क्रेज देखा जाता है. कॉर्बेट पार्क के जंगलों की जैव विविधता को निहारने के लिए देश-विदेश से पर्यटक कॉर्बेट पार्क रामनगर पहुंचते हैं. हर साल की तरह इस बार भी क्रिसमस व नववर्ष को लेकर पर्यटकों ने एडवांस बुकिंग करा ली है. कॉर्बेट के सभी जोनों के विश्राम कक्ष और जिप्सी परमिट को पर्यटकों ने ऑनलाइन ही बुक करा लिया है.

कॉर्बेट नेशनल पार्क के सभी जोन फुल

कॉर्बेट पार्क के सभी जोनों में बने लगभग सभी कक्ष नाइट स्टे के लिए 5 जनवरी तक फुल हैं. ऐसे में जिन पर्यटकों को नाइट सफारी के लिए कक्ष नहीं मिल पा रहे हैं, उन पर्यटकों में खासी मायूसी है. ऐसे में अगर कोई अपनी बुकिंग कैंसल करता है तो ही उनको कक्ष उपलब्ध हो पाएंगे. कॉर्बेट पार्क के सभी जोनों में पर्यटकों ने डे विजिट व नाइट सफारी के लिए बुकिंग करवाई है, जिसमें ढिकाला, बिजरानी, झिरना, गर्जिया, सोनानदी, दुर्गा देवी, पाखरौ और मुडियापानी पर्यटन जोन शामिल हैं.

पढ़ें- मसूरी: आज CM धामी करेंगे पार्किंग और बहुउद्देशीय टाउन हॉल का लोकार्पण, जानें खासियत

बता दें कि ये सभी जोन कॉर्बेट के भ्रमण जोन हैं, जहां वन्यजीवों के दीदार के लिए देश-विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं. कॉर्बेट पार्क के इन जोनों में रात्रि विश्राम की भी व्यवस्था है. आपको बताते हैं कि किन जोनों में कितने कमरे हैं.

पर्यटन जोनकक्ष डोरमेट्री
ढिकाला3012
बिजरानी0600
ढेला 0200
झिरना 0200
पाखरौ0400
सोनानदी0400

वरिष्ठ नेचर गाइड संजय छिम्वाल कहते हैं कि लॉकडाउन के बाद हुई बंदी के बाद अब कॉर्बेट के पर्यटन व्यवसायियों में खुशी की लहर है. नव वर्ष और क्रिसमस को लेकर होटल कारोबारियों में भी काफी उत्साह है. होटल कारोबारी अपने होटलों को सजाने में जुटे हैं. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि इस माह कॉर्बेट पार्क में नाइट स्टे के लिए सभी कक्ष ऑनलाइन बुक कराए जा चुके हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि लगभग सभी जोन भ्रमण के लिए भी फुल हो चुके हैं.

रामनगर: साल 2022 का लोग बसब्री से इंतजार कर रहे हैं. नए साल से पहले ही विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटकों ने डेरा डाल दिया है. नव वर्ष और क्रिसमस को लेकर कॉर्बेट के सभी जोन फुल हो चुके हैं. कॉर्बेट के आसपास के रिसॉर्ट भी लगभग पैक हो चुके हैं, जिससे पर्यटन कारोबारियों में खुशी की लहर है.

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में वन्यजीवों का दीदार करने के लिए पर्यटकों में खासा क्रेज देखा जाता है. कॉर्बेट पार्क के जंगलों की जैव विविधता को निहारने के लिए देश-विदेश से पर्यटक कॉर्बेट पार्क रामनगर पहुंचते हैं. हर साल की तरह इस बार भी क्रिसमस व नववर्ष को लेकर पर्यटकों ने एडवांस बुकिंग करा ली है. कॉर्बेट के सभी जोनों के विश्राम कक्ष और जिप्सी परमिट को पर्यटकों ने ऑनलाइन ही बुक करा लिया है.

कॉर्बेट नेशनल पार्क के सभी जोन फुल

कॉर्बेट पार्क के सभी जोनों में बने लगभग सभी कक्ष नाइट स्टे के लिए 5 जनवरी तक फुल हैं. ऐसे में जिन पर्यटकों को नाइट सफारी के लिए कक्ष नहीं मिल पा रहे हैं, उन पर्यटकों में खासी मायूसी है. ऐसे में अगर कोई अपनी बुकिंग कैंसल करता है तो ही उनको कक्ष उपलब्ध हो पाएंगे. कॉर्बेट पार्क के सभी जोनों में पर्यटकों ने डे विजिट व नाइट सफारी के लिए बुकिंग करवाई है, जिसमें ढिकाला, बिजरानी, झिरना, गर्जिया, सोनानदी, दुर्गा देवी, पाखरौ और मुडियापानी पर्यटन जोन शामिल हैं.

पढ़ें- मसूरी: आज CM धामी करेंगे पार्किंग और बहुउद्देशीय टाउन हॉल का लोकार्पण, जानें खासियत

बता दें कि ये सभी जोन कॉर्बेट के भ्रमण जोन हैं, जहां वन्यजीवों के दीदार के लिए देश-विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं. कॉर्बेट पार्क के इन जोनों में रात्रि विश्राम की भी व्यवस्था है. आपको बताते हैं कि किन जोनों में कितने कमरे हैं.

पर्यटन जोनकक्ष डोरमेट्री
ढिकाला3012
बिजरानी0600
ढेला 0200
झिरना 0200
पाखरौ0400
सोनानदी0400

वरिष्ठ नेचर गाइड संजय छिम्वाल कहते हैं कि लॉकडाउन के बाद हुई बंदी के बाद अब कॉर्बेट के पर्यटन व्यवसायियों में खुशी की लहर है. नव वर्ष और क्रिसमस को लेकर होटल कारोबारियों में भी काफी उत्साह है. होटल कारोबारी अपने होटलों को सजाने में जुटे हैं. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि इस माह कॉर्बेट पार्क में नाइट स्टे के लिए सभी कक्ष ऑनलाइन बुक कराए जा चुके हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि लगभग सभी जोन भ्रमण के लिए भी फुल हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.