रामनगर: आखिरकार काफी लंबे संघर्ष के बाद अब रामनगर के वाहन स्वामियों को बड़ी राहत मिलने जा रही है. रामनगर के रहने वाले लोगों को अब अपने ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, फिटनेस और परमिट से संबंधित काम के लिए हल्द्वानी आरटीओ के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब सभी काम रामनगर एआरटीओ में किए जाएंगे.
गौरतलब हो कि रामनगर में आरटीओ बने चार साल से ज्यादा का समय हो गया है. लेकिन अभी भी उससे पहले वाहन लिए स्वामियों को लाइसेंस बनवाने के लिए हल्द्वानी आरटीओं के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब हल्द्वानी आरटीओ में पंजीकृत रामनगर के वाहनों की फाइलें एआरटीओ रामनगर में ट्रांसफर होंगी.
एआरटीओ विमल पांडे ने बताया कि नए रजिस्ट्रेशन रामनगर में होते है, लेकिन जो पुराने वाहन है. जो हल्द्वानी आरटीओ में रजिस्टर्ड है. वे लोग रामनगर के रहने वाले हैं. उन्हें अपनी गाड़ी को ट्रांसफर कराना हो, या फिर गाड़ी का लोन कटाना हो, या फिर गाड़ी का फिटनेस कराना हो तो हल्द्वानी का बार-बार चक्कर काटने पड़ते हैं.
ये भी पढ़ें : पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर, 300 इंजेक्शन बरामद
ऐसे में अब उनके रिकार्ड को हल्द्वानी आरटीओ से रामनगर लाने का प्रयास किया जा रहा है. उसके लिए लिस्टिंग बनाई जा रही है. जल्दी वह सारे इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड कार्यालय में आ जाएंगे. जिसके बाद रामनगर के वाहन स्वामियों को अपने वाहनों के संबंधित काम करवाने के लिए हल्द्वानी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.