रामनगर: शहर में हो रही भारी बारिश के कराण कोसी नदी का जलस्तर अचानक से बढ़ गया है. इस मॉनसून में कोसी नदी का जलस्तर आज खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. वहीं, नदी का जलस्तर पहली बार 21 हजार क्यूसेक पहुंचने से मैदानी इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है.
पढ़ें- जोशीमठ: उफनती नदी में मौत से जूझती जिंदगी, ग्रामीणों का सहारा बना पेड़
दरअसल, प्रदेश में मॉनसून आने के साथ ही तेज बारिश का सिलसिला भी जारी हो गया है. इसी क्रम में रामनगर में भी भारी बारिश जारी है. जिससे कोसी नदी का जलस्तर अब तक 13 हजार पहुंचा था. गुरुवार दोपहर बाद पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश की वजह से कोसी नदी उफान पर है. कोसी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और कोसी नदी का अभी खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गया है.
वहीं. लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए कोसी बैराज पर स्थित सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता जावेद अहमद ने मैदानी इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है. उसके साथी सायरन बजाकर आसपास नदी किनारे रह रहे लोगों को भी सचेत कर दिया है, जिससे कोई भी नदी किनारे ना जाए. उन्होंने बताया कि रामपुर, दढ़ियाल, मुरादाबाद, बाजपुर क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है.