हल्द्वानी: कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत हल्द्वानी पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य पूरे देश में पहला राज्य बनने जा रहा है, जहां अब हर वर्ष 30 अप्रैल को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित होंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड लगातार प्रगति की ओर है, जहां कॉलेज में चुनाव एक ही दिन हो रहे हैं. कई परीक्षाओं के परिणाम एक ही दिन घोषित हो रहे हैं. शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि 30 अप्रैल को परीक्षा परिणाम घोषित हो जाने से छात्रों को अगले सत्र में एडमिशन लिए देरी नहीं होगी.
शिक्षा और स्वास्थ्य पर मंत्री का बयान: पहाड़ों पर लगातार खराब होती स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकार बेहतर काम कर रही है. अब प्रदेश के सभी हॉस्पिटल में एक गायनी के डॉक्टर के साथ-साथ रेडियोलॉजिस्ट भी तैनात करने जा रहे हैं. राज्य में 95 रेडियोलॉजिस्ट के पद को बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हाल में ही टाटा रिसर्च सेंटर ने उत्तराखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था का सर्वे किया था. 41 बिंदुओं में हुए सर्वे में उत्तराखंड को 88 मार्क्स मिले थे. उत्तराखंड स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश में टॉप टेन के क्षेत्र में सम्मिलित हुआ है. उत्तराखंड को इस उपलब्धि के लिए ₹5 लाख का पुरस्कार भी मिला है.
गर्भवती महिलाओं को मिलेगी ये सुविधा: शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के सभी हॉस्पिटलों में मरीज की मुफ्त में पैथोलॉजी टेस्ट कराए जा रहे हैं. इसके अलावा आयुष्मान योजना के तहत लोगों का मुफ्त में ₹5 लाख तक का इलाज भी किया जा रहा है. अब उत्तराखंड सरकार गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के समय घर तक लाने और छोड़ने के लिए एम्बुलेंस वाहन का किराया खुद देने जा रही है. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को ईजा बैणी योजना के तहत लाभ दिया जाएगा, ताकि गर्भवती अपने बच्चे का पालन पोषण कर सके.
उत्तराखंड में 400 डॉक्टरों की भर्ती होगी: इसके अलावा मार्च महीने में 400 डॉक्टरों की भर्ती होने जा रही है. उन्होंने दावा किया कि दिसंबर 2024 तक प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टरों के पद से अधिक डॉक्टरों की संख्या होगी. उन्होंने कहा कि हर साल करीब 800 बच्चे प्रदेश में एमबीबीएस कर रहे हैं और इन एमबीबीएस के माध्यम से डॉक्टरों की कमी को दूर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में जल्द होगी 4 हजार शिक्षकों की भर्ती, स्थाई निवासियों को ही मिलेगा मौका