हल्द्वानी: उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना संक्रमित चार मरीजों की मौत हो गई. अस्पताल में अभी भी 93 मरीज भर्ती हैं. इनमें करीब 50 की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, बीते दिन नैनीताल में कोरोना के 92 नए मामले सामने आए हैं.
सुशीला तिवारी अस्पताल के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि अस्पताल में 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. ये व्यक्ति 2 दिसंबर को निमोनिया की शिकायत पर भर्ती किया गया था. बताया जा रहा कि युवक हल्द्वानी में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था. वहीं, 53 वर्षीय अल्मोड़ा निवासी, 65 वर्षीय गदरपुर निवासी और 81 वर्षीय बागेश्वर निवासी की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. सभी मरीज अन्य बीमारियों के साथ कोरोना से संक्रमित थे.
ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा में महिला के साथ गैंगरेप, दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
डॉक्टर अरुण जोशी ने बताया कि अस्पताल में अभी भी कोरोना संक्रमित 93 मरीज भर्ती हैं. इनमें से 50 की हालत गंभीर बनी हुई है और सभी का इलाज किया जा रहा है. वहीं राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक छात्र के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से मेडिकल कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. छात्र के संपर्क में आने वाले सभी छात्रों को क्वारंटीन किया गया है.