ETV Bharat / state

रामनगर: 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत से क्षेत्र में दहशत

author img

By

Published : May 4, 2021, 7:14 PM IST

रामनगर में 4 कोरोना मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, प्रदेश में मंगलवार को 7 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

Ramnagar Corona Positive
Ramnagar Corona Positive

रामनगर: लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों ने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंता एक बार फिर बढ़ा दी है. नगर क्षेत्र में जहां चार कोरोना संक्रमितों की मौत हुई, तो वहीं 95 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए.

बता दें, रामनगर में पिछले 2 दिनों में एक महिला सहित चार कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद शहर में हड़कंप मचा हुआ है. मंगलवार को नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कौशिक ने बताया कि सोमवार की देर शाम 95 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि इन सभी को क्वॉरंटाइन सेंटर भेजने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही इन लोगों के संपर्क में आए लोगों को भी चिन्हित कर शीघ्र ही इनके भी सैंपल लिए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बीते 2 दिन में चार लोगों की कोरोना संक्रमित के चलते मौत हो चुकी है.

पढ़ें- CM ने किया हरिद्वार बेस हॉस्पिटल का उद्घाटन, पतंजलि और राज्य सरकार मिलकर करेगी संचालित

रामनगर में वैक्सीनेशन

रामनगर के लखनपुर प्राइमरी विद्यालय में बने वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीनेशन कराने आये 45 वर्ष से ज्यादा आयु के लोगों का वैक्सीनेशन न होने पर लोगों में सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. ऐसे में लोगों का कहना है कि जब सरकार के पास 45 वर्षों से ज्यादा आयु के लोगों के लिए ही वैक्सीन नहीं है तो भला 18 वर्ष से ज्यादा आयु के युवाओं को भला वैक्सीन कैसे से लगेगी.

रामनगर: लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों ने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंता एक बार फिर बढ़ा दी है. नगर क्षेत्र में जहां चार कोरोना संक्रमितों की मौत हुई, तो वहीं 95 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए.

बता दें, रामनगर में पिछले 2 दिनों में एक महिला सहित चार कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद शहर में हड़कंप मचा हुआ है. मंगलवार को नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कौशिक ने बताया कि सोमवार की देर शाम 95 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि इन सभी को क्वॉरंटाइन सेंटर भेजने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही इन लोगों के संपर्क में आए लोगों को भी चिन्हित कर शीघ्र ही इनके भी सैंपल लिए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बीते 2 दिन में चार लोगों की कोरोना संक्रमित के चलते मौत हो चुकी है.

पढ़ें- CM ने किया हरिद्वार बेस हॉस्पिटल का उद्घाटन, पतंजलि और राज्य सरकार मिलकर करेगी संचालित

रामनगर में वैक्सीनेशन

रामनगर के लखनपुर प्राइमरी विद्यालय में बने वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीनेशन कराने आये 45 वर्ष से ज्यादा आयु के लोगों का वैक्सीनेशन न होने पर लोगों में सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. ऐसे में लोगों का कहना है कि जब सरकार के पास 45 वर्षों से ज्यादा आयु के लोगों के लिए ही वैक्सीन नहीं है तो भला 18 वर्ष से ज्यादा आयु के युवाओं को भला वैक्सीन कैसे से लगेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.