हल्द्वानी: विश्व में सबसे खतरनाक बीमारी के रूप में पहचान रखने वाली एड्स की बीमारी धीरे-धीरे पहाड़ों में भी अपने पैर पसार रही है. जिसके बढ़ते मरीजों के आंकड़े इस बात की तस्दीक कर रही है. नैनीताल जिले में एचआईवी से संक्रमित 218 मामले सामने आए हैं, जिसमें कई गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं.
जिला नैनीताल में अभी तक 218 मरीजों में एचआईवी पॉजिटिव के लक्षण पाए गए हैं, जिनका एआरटी सेंटर में इलाज चल रहा है. बता दें कि साल 2018 में 163 एचआईवी पॉजिटिव मरीज नैनीताल जिले में थे, जिसमें 110 पुरुष और 53 महिलाएं शामिल थे. वहीं, इस वर्ष जनवरी से अप्रैल तक 55 एचआईवी पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसमें 36 पुरुष और 19 महिलाएं भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि 218 एचआईवी मरीजों में 6 गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं.
जिला क्षय रोग अधिकारी आरपी जोशी ने बताया कि इन सभी मरीजों का इलाज चल रहा है. साथ ही एचआईवी के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नशा उन्मूलन केंद्र (ओएसडी सेंटर) भी खोला गया है. इन सेंटरों में एचआईवी से संभावित लोगों का ट्रीटमेंट भी किया जा रहा है. एचआईवी की बढ़ती संभावना को देखते हुए टीवी के मरीजों की एचआईवी जांच की जाती है, जिसके बाद कई लोग एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं.